पचपदरा /हीराराम सेजू
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दौसा जिले मे पैदल चल रहे पचपपदरा विधायक मदन प्रजापत ,मंडापुरा सरपंच जिला अध्यक्ष डालाराम प्रजापत, बाड़मेर बीसुका सदस्य विरमसिह थोब को देख कर मुख्यमंत्री अशोकजी गहलोत ने बीच रास्ते में गाडी रूक कर हाल चाल पुछे मुख्यमंत्री गहलोत ने शिघ्र ही जिला बनाने का आश्वासन दिया । सरपंच डालाराम प्रजापत ने ग्राम पंचायत मंडापुरा-पचपदरा मे विकास कार्य व रिफाइनरी की जानकारी देते हुए सी एस आर फंड की मांग की जिस पर कार्यवाही हो गयी है और लेटर जिला कलेक्टर को भेज दिये है की जानकारी दी और शिघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।
Comments
Post a Comment