सुरेश कुमार
सिवाना@डीपी न्यूज़ सुरक्षित विद्यालय और समावेशी शिक्षा के तहत मेला मैदान सिवाना में सुरक्षा तथा समावेशी शिक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ।सुरक्षित वातावरण,सुरक्षित विद्यालय के मूल उद्देश्य को समझाते हुए,मोटा राम पंवार,सुरेश कुमार सैनी,हरीश कुमार,माला राम मेघवाल,हनुवन्त सिंह दक्ष प्रशिक्षक ने अपने उद्बोधन में शिक्षार्थियों के शैक्षिक,मानसिक,शारीरिक,आर्थिक,राजनैतिक विकास के साथ साथ उनकी सहशैक्षिक गतिविधियों द्वारा,वातावरण निर्माण के साथ बाल शिक्षा अधिकारों को समझाया व मार्गदर्शन किया।प्रभारी शंकर लाल चौधरी और महेंद्र सिंह राठौड़ अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने रचनात्मक,भावनात्मक,मानसिक,शारीरिक और भावनात्मक रूप से बालकों के साथ जुड़ाव और सकारात्मक रवैया रखकर,शिक्षा में आ रहे नित नए नवाचारों को ग्रहण कराते हुए बालकों को राष्ट्र के लिए तैयार करने की बातें दोहराई।इस अवसर पर शंकर लाल राजपुरोहित,शंकर लाल चौधरी,मुकेश गुर्जर,ओमप्रकाश देवासी,मोटा राम पंवार,सुरेश राजपुरोहित,अजय भारती,श्रवण सिंह राखी,जगाराम प्रजापत,ओमप्रकाश देवासी पीईईओ,जोगाराम पीईईओ,सहित कई शिक्षक गण उपस्थित थे।प्रतिदिन महिला संभागीयों ने प्रार्थना,गीत- संगीत के साथ वातावरण निर्माण कर कार्यक्रम में व्यस्तता बनाए रखी तथा आपसी संवाद व खेलों सहित कई संभागियों ने कहानियों,प्रेरक प्रसंग भजनों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका अदा की। मोटाराम पवार ने नित्य भजन सरिता बहाकर कार्यक्रम में चांद चार चांद लगाए रखें।इस पर प्रभारी श्री राठौड़ ने सबको धन्यवाद दिया।प्रतिवेदन अनिता शर्मा ने प्रस्तुत किया।
Comments
Post a Comment