मोतीसरा@डीपी न्यूज़ मीडिया।
बाड़मेर जिले के मोतिसरा गाँव में सामाजिक समरसता का शुभ संदेश देते हुए उम्मेदाराम वागड़ा चौधरी परिवार मोतिसरा नें अपनी धर्म बहन शान्ति देवी पत्नि भिमाराम जी गर्ग के सुपुत्र राकेश (रमेश)भांजे की शादी में मामा उम्मेदाराम जी वागड़ा चोधरी नें सवा दो लाख रुपये का मायरा भरा ।जिसमें बहन शान्ति देवी के एक तोला सोने के टोपीस एवं दो जोड़ी चांदी की पायल एवं एक जोड़ी कानों की बाली सोने की तथा साथ ही पुरे परिवार के सभी के कपड़े आदी से अपनत्व का भाव रखकर सामजिक सौहार्द की भावना से समरसता दिखाते हुए मायरा रस्म अदा कर समाज में शुभ संदेश दिया ।इस अवसर पर एडवोकेट हितेश गर्ग राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर ने जानकारी दी की अर्जियाना के सरपंच प्रतिनिधि तोगारामजी गर्ग,मंगलारामजी भोड़ चौधरी,देवारामजी काग चौधरी, छौगारामजी काग चौधरी,चुनारामजी आईडी चौधरी, सोनारामजी गर्ग मोतिसरा,भंवरलाल जी गर्ग , अम्बाराम जी मोतिसरा, गर्ग समाज सिवान्ची पट्टी के अध्यक्ष वंशीलाल जी गर्ग सिवाणा,वस्तीरामजी गर्ग ,शिक्षाविद् केसारामजी बामणीया,फुसारामजी रमनीया,तोगारामजी कनाना,मांगीलालजी धीरा,सवारामजी खंडप पुनमारामजी पांचल , पुर्व पंचायत समिति सदस्य हेमारामजी मेघवाल, मोहनलाल जी गर्ग रमणीया,पुर्व प्रधान मालारामजी भील ,गोपाराम राव खंडप,मिठालाल गर्ग मोकलसर,शंकरजी गर्ग आहौर,वेदाराम जी जालौर,आत्माराम जी गर्ग कुंडल,गेबारामजी गर्ग कुंडल , नरपत जी रमनिया, सालुराम जी मोतिसरा,चंद्रमलजी मोतिसरा । आदी गणमान्य लोगों की मौजूदगी में मायरा रस्म अदा की गई ।
Comments
Post a Comment