समदड़ी. कस्बे के रामदेव मंदिर में आज सम्मान एवं अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ कार्यक्रम अतिथि बाबूराम राणावत एवं उत्तम चंद्र बोस ने कहा कि स्कूली शिक्षा के बाद केरियर का चयन एवं उचित मार्गदर्शन के अनुसार चयन करें । बाबूराम राणावत सहायक कृषि अधिकारी बाड़मेर को तीसरी बार राज्य स्तर पर ओम प्रकाश चौधरी आयुक्त कृषि एवं पंचायत राज राजस्थान सरकार द्वारा सराहनीय कार्य एवं योग्यता के लिए सम्मानित करने पर अभिनंदन एवं सम्मान समारोह रखा गया । कृषि विभाग के उद्यान प्रद्यौगिकी में जिला कृषि अधिकारी पर चयनोपरांत बाड़मेर में पदस्थापित होकर प्रथम बार उत्तम चंद बोस का समदड़ी आगमन पर समदड़ी की जनता ने उनका सम्मान किया बोस ने बताया कि कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता है कार्यक्रम में अनिल परमार, विशनाराम चौहान, भोमाराम गोयल बाबूलाल सोलंकी, रूपा राम परमार ,हितेश परमार ,मांगीलाल परमार ,रतनलाल बारूपाल ,भोमाराम जोगसन, बीजा राम चौहान, गणेशराम बुनकर ,भीमा राम बारूपाल, सवाराम विरास,पंकज पेंटर, मूलचन्द बारूपाल, गौतम चौहान एडवोकेट दिना राम हेड कांस्टेबल गोविंद चुण्डावत, दीपाराम बुनकर, मदन बुनकर ,दीपाराम सि रद्दलोर हनुमानराम मौखण्डी सहित अनेक प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन बाबूलाल सोलंकी ने किया।
DP NEWS MEDIA
Comments
Post a Comment