DP NEWS MEDIA
पचपदरा (हीराराम सेजु)
स्थानिय कस्बे के मेघवालो का वास निवासी धर्मचन्द वर्मा (सेजू ) बैक अधिकारी भूमि विकास बैक सेवानिवृत्त वरिष्ट,एवं मेघवाल शिक्षण संस्थान के संरक्षक का असामयिक निधन होने के कारण पचपदरा शहर सहित पूरे उपखण्ड क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। वर्मा ( सेजू ) एक अच्छे मृदुभाषी,मिलनसार, शांत स्वभाव के धनी, ईशवर भक्ति में भजन,राजकीय सेवा में अग्रणी एवं समय के पांबद अनुशासन के धनी थे। रविवार के निधन के बाद सोशल मिडिया पर लोगो की श्रदांजलि मैसेज का ताता लगा रहा । हर किसी की आंख नम रह गई। इससे समाज को अपूरणीय क्षति हुई। आप ने अपनी बालोतरा बैक अधिकारी भूमि विकास बैक से गौरवपूर्ण सेवाएं देकर सेवानिवृत्त हुए।
शत शत नमन
ReplyDeleteशत शत नमन
Delete