●DP NEWS MEDIA●
सिवाना.मोतीसरा ग्राम पंचायत में कार्यरत पंचायत सहायक तगाराम मेघवाल और शेराराम मेघवाल अपने गांववासियों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण करवाने, जन आधार में वंचित सदस्यों का नामांकन करवाने, वन नेशन वन राशनकार्ड, विवाहित-मृत्यु-पलायन के कारण खाद्य सुरक्षा से नाम हटवाने और कोविड वेक्सीनेशन की डोज समय पर लगवाने समेत सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर आमजन को जागरूक कर रहे है। साथ ही यह कार्मिक विभिन्न प्रकार की योजनाओं से सम्बंधित प्रपत्र भर कर सर्वे कर रहे है। अल्प मानदेय पर कार्यरत यह पंचायत सहायक अपनी ड्युटी कङाके की ठंड व बारिश में भी ईमानदारी से निभा रहे है।
Comments
Post a Comment