सिवाना. मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी सिवाना अशोक कुमार श्रोत्रिय द्वारा भीगते मौसम में भी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सिवाना का औचक निरीक्षण कर कार्य-पुस्तिकाओं की जांच,हस्ताक्षर मय दिनांक इंद्राज करने,पोर्ट फोलियो फाईलें अपडेट करने की हिदायत दी व शिक्षा व संस्कारों का जीवन में बहुत महत्व है,ऐसी नसीहत देकर सचेत किया!सम्पूर्ण विद्यालय परिवार को विशेष नसीहत देकर मौसम और भी खुशनुमा व सकारात्मक बना दिया!
सन्दर्भ व्यक्ति पवन कुमार अग्रवाल द्वारा आज दो विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर सम्बलन प्रदान किया गया तथा साथ ही विद्यालयी समस्त शैक्षिक सहशैक्षिक गतिविधियों की पुख्ता जानकारी जुटाई गई!बेमौसम बरसात से विद्यार्थियों की उपस्थिति नामांकन के अनुसार बहुत कम थी,मगर स्टाफ की मुस्तैदी कर्तव्यनिष्ठा के साथ देखकर सराहना की गई!श्री अग्रवाल ने स्वयं कक्षाओं में जाकर बच्चों का आंकलन स्तर देखकर विशेष हिदायत देते हुए शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन,ऑफलाईन अध्ययन तौर तरीकों,व्हाट्सग्रुपों की जानकारी ली गई!राज.उच्च प्राथमिक विद्यालय चूली बेरा में 2 अध्यापिका अवकाश पर तथा बाकी सभी स्टाफ उपस्थित पाये गए!प्रधानाध्यापक हरदयाल जी सैनी ने मौसम की नजाकत को देखते हुए अध्यापन में आ रही समस्याओं का जिक्र किया,जिस पर विभाग द्वारा मिले दिशानिर्देशानुसार व सूचनाऐं सम्प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया!मास्क लगाने,सैनेट्राईज उपयोग,टीकाकरण,जन आधार बनवाने व सरकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभ लेने व अपने क्षेत्र में सर्वे कर शीघ्र विभाग को सूचनाऐं अवगत कराने के साथ ही प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर ने सभी शिक्षकों को अपडेट रहने की बात भी कही!मोटा राम पंवार ने भी उक्त कार्यों में तत्परता दिखाई! देवकिशोर प्रधानाध्यापक दौलतसिंह की ढाणी उच्च प्राथमिक विद्यालय में भी प्राथमिक कक्षा के 15 छात्र व उच्च प्राथमिक कक्षा में 11विद्यार्थी उपस्थितपाये गए!छात्रों का नामांकन बढाने की हिदायत दी व शानदार पौधारोपण करने पर खुशी प्रकट की,इस मौके पर गणेश बामणिया,सपना सोनी,पूनम स्वामी,नरपत राम गर्ग,योगेश कुमार माली सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे!नववर्ष के आगमन पर विद्यालय समय पश्चात् तक एक दूसरे से परस्पर शैक्षिक माहौल बनाने के साथ ही बधाई देने व परस्पर मैत्री भावों से प्रत्येक विद्यार्थी को शिक्षा से नाता बनाये रखने के विचाराभिव्यक्ति के साथ सकारात्मक भाव झलक रहे थे!
◆◆DP NEWS MEDIA◆◆
शिक्षा के चहुंओर घिरे महानुभाव ही हर समाज के परिवर्तन में सहायक सिद्ध हो सकते हैं!! panwar..वैरी नाईस न्यूज...🇮🇳🇮🇳
ReplyDeleteGood and positive news Mr panwar sahab .thank you sir
ReplyDeleteMr panwar sahab is motivator teacher for us....
ReplyDeleteGood news
ReplyDelete