DP NEWS MEDIA
समदड़ी.17 जनवरी 2022 को पशु चिकित्सालय रातानाडा में पशुचिकित्सक डां. सीमा ढाका व पशुधन सहायक नरपत सिंह यादव के साथ श्रीमती कोकिला सिंह एवं पुत्र आर्यमान निवासी रातानाडा जोधपुर के द्वारा जो मारपीट की गई और गाली गलौच की गई और जिस प्रकार अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ व्यवहार किया गया था। जिसके कारण प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय नोडल समदडी स्टाफ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसमे वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रवण कुमार वैष्णव, पशुधन सहायक मुकेश कुमार वर्मा, खीमाराम देवड़ा, देवेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, रमेश कुमार, आदी मौजूद रहै।
Comments
Post a Comment