DP NEWS MEDIA
14.जनवरी 2022
धारणा.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गत नवंबर- दिसंबर 2021में 3 कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ इस माह नव वर्ष के आगमन पर एक शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह बालावत ने कार्यभार ग्रहण कर विद्यालय की सहशैक्षिक व खेलकूदप्रतियोगिता के लिये धारणा गांव के विद्यार्थियों के लिये सुकुन के पल दिये व शारीरिक शिक्षक के खाली पद के लम्बे इंतजार को खत्म किया!जो अपने लिये ही नहीं अपितु इस विद्यालय के लिये गर्व की बात है,जिसमें750 बालक बालिकाओं का नामांकन है!2011बैच के प्रतीक्षारत सूची में वंचित193 अभ्यर्थियों ने वर्ष 2015 एक याचिका दायर कर143शारीरिक शिक्षकों ने अपनी जीत का परचम लहराकर काफी लम्बे समय बाद चैन की सांस ली!कोर्ट के सराहनीय कदम व निर्णय से लक्ष्मण सिंह बालावत ने अपने ही जिले की धारणा सीनियर स्कूल में नियुक्ति पाकर कार्यभार ग्रहण करने की खुशी में मित्रमंडली व माता पिता की दुआओं का असर होना बताया!मित्रजन व स्टाफ ने श्री बालावत का मुंह मीठा कर,माल्यार्पण के साथ अभिनन्दन भी किया!इस मौके पर चंपालाल जीनगर,रामनिवास, हस्तीमल,ओमप्रकाश विश्नोई, मोटाराम पवार,सुरेश गिरी,प्रेम प्रकाश शर्मा,अंकित भास्कर,सुमेर सिंह,मूल सिंह राठौड़ ओम प्रकाश डारा व सुमन गुर्जर उपस्थित थे!प्रधानाचार्य मदन लाल बुनकर ने श्री बालावत को बधाई दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की!लक्ष्मण सिंह बालावत मूलत:खंडप निवासी हैं और बरसों से ई-मित्र संचालक भी रहे हैं,वह अनुभव धरातल पर भी काम आयेगा!इस तीन माह में चार करमचारियों की नियुक्ति से पढाई का वातावरण बनता देख सबने प्रसन्नता जाहिर की!
विद्यालयी बच्चों के लिए दूसरे दिन भी किया टीकाकरण।
स्थानीय विद्यालय में15 से18 वर्ष की आयु वर्ग के44बालक तथा 31बालिकाओंसहित कुल70 विद्यार्थियों को टीके लगाकर लाभान्वित कर देश हित में सुमन गुर्जर एएनएम ने मोटा राम पंवार तथा ओमप्रकाश विश्नोई के सहयोग में शानदार कार्यक्रम आयोजित किया!
Shandar news..सभी को मकर संक्राति पर्व की बधाई,
ReplyDeleteपतंग नहीं उड़ायें!
Good ok
ReplyDeleteVery nice
ReplyDeleteVery nice and congratulations
ReplyDeleteGood sir ji
ReplyDelete