धोरीमन्ना@डीपी न्यूज़ मीडिया
पंचायत जाभोजी मंदिर में आदर्श क्रांति ग्रुप के कार्यकर्ताओ ने लाला लाजपत राय की 157 वी जयंती पंचायत मुख्यालय पर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई जिसमें ग्राम पंचायत के युवा बंधुओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें वादी समाज विकास सेवा संस्थान के अध्यक्ष बाबुराम केनावत ने लाला लाजपत राय के आदर्श विचारों एवं संघर्षों से प्रेरणा लेकर महापुरुषों की जयंती मनाने का आवा्हान किया आदर्श कार्ती गुरुप के मुख्य कार्यकर्ता सुरेश भादू भादू कंप्यूटर एंड ईमित्र संचालक ने कार्यकर्ताओं को ज्यादा से ज्यादा भाग लेने के लिए कहा गया एवं प्रकाश जी वरिष्ठ अध्यापक ने लाला लाजपत के संघर्षों पर चर्चा की एवं इसी प्रकार सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए
बाबूराम सेजु रामदेव इ मित्र , भंवरलाल मेघवाल, पुखराज सेजू,मदन सेजु, ओमप्रकाश भादु,सांवराराम सारण , सुरेश एलडीसी जाभोजी मंदिर मोजुद रहे
बाबूराम केनावत की रिपोर्ट
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment