DP NEWS MEDIA
●●◆●◆●
मेघवाल समाज बालिका छात्रावास कल्याणपुर में प्याऊ निर्माण हेतु 225000 रुपये की घोषणा*
●○●●●●
पचपदरा/बालोतरा
स्थानिक क्षेत्र सरवड़ी गांव भूत पूर्व सरपँच सरवड़ी,अपने समय के समाज के मौजीज पंच स्व. रूपाराम देवपाल सरवड़ी की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए उनकी पत्नी श्रीमती मोहरो देवी व उनके पुत्रों भीमाराम अध्यापक, ओमाराम, सुजाराम व गेनाराम देवपाल द्वारा मेघवाल समाज बालिका छात्रावास कल्याणपुर में प्याऊ निर्माण हेतु 225000 अक्षरे दो लाख पच्चीस हजार रुपये की घोषणा करने पर मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर रूपोणी देवपाल परिवार सरवड़ी का हृदय की गहराइयों से आभार वक़्त किया।
Comments
Post a Comment