DP NEWS MEDIA
सफलता की कहानी,हर लोगों की जुबानी,शिविर स्थल- कांखी में देखने को मिली।
सिवाना. उपखंड अधिकारी तथा शिविर प्रभारी कुसुमलता चौहान सिवाना के निर्देशन तथा मुख्य अतिथि सिवाना के विधायक हमीर सिंह भायल प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित पंचायत समिति सिवाना,सरपंच सूबटी देवी,पूर्व सरपंच गंगा सिंह मोडसिंह,तन सिंह कांखी की उपस्थिति में 22 विभागों के कर्मचारी अधिकारीगण ने प्रशासन गॉवो के संग अभियान में आमजन को राहत प्रदान की,जिसमें तहसीलदार मोहनलाल,विकास अधिकारी सुनील विश्नोई, अतिरिक्त विकास अधिकारी छगना राम,सामाजिक अधिकारिता विभाग से शंकर लाल गर्ग आदि ने बेहतरीन भूमिका अदा की! *कुसुमलता चौहान उपखंड अधिकारी महोदया तथा मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का आभार जताते हुए ग्राम कांखी के वाशिन्दों ने प्रशासन का आभार जताते हुए बताया कि बहुत समय से रास्ता की समस्या थी,जो कोर्ट कचहरी अदालतों में 251आरटीए एक्ट के तहत तहत विचाराधीन थी बार-बार आग्रह व सहमति बनने पर आज कांखी-रोड से रावत नगर-पादरू गांव की सीमा तक तथा पंऊ से गोल तक सड़क की स्वीकृति जो कि 10 किलोमीटर लंबी तथा24 फुट डिमांड पर 13 फुट चौड़ी स्वीकृत कर लोगों का दिल मोह लिया,जो शिविर की सबसे बड़ी सफलता और सार्थकता सिद्ध होने का प्रमाण है!*
सहकारिता विभाग द्वारा 280 लोगों के आवेदन पर 55 लोगों को लगभग14 लाख का लाभ देते हुए कुल 380 लोगों को बचत करने की जानकारी प्रदान की गई, कुल 22 रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण उसमें18 प्रकरणों के साथ 58 लोगों का आपसी सहमति खाता विभाजन कर शानदार मिसाल कायम की,220 राजस्व अभिलेख खाता शुद्धिकरण150 नामांतरण शुद्धिकरण किये गए!बाल विकास विभाग द्वारा72 टीकाकरण 318 को पूर्व पोषाहार 84 को पोषण स्वास्थ्य शिक्षा कार्यक्रम से लाभ दिया गया! जबकि महिला बाल विकास विभाग के 75 आवेदन पर विचार कर 500 से ऊपर महिला सशक्तिकरण की जानकारी के साथ प्रचार किया गया,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा 8 पाइपलाइन लीकेज दुरुस्त कर 20 पेयजल स्रोतों को स्वच्छता अभियान क्लोरीन आदि से महरूम कर पेयजल शिकायतों व प्रकरणों का निस्तारण किया गया आयुर्वेद विभाग द्वारा 103 को परामर्श देने के साथ 103 रोगियों को औषधि देने के साथ उचित इलाज भी किया!ऊर्जा विभाग द्वारा150 को जानकारी देने के साथ बाल चंद सोनी ने समझाइश की!पालनहार योजना में मफ़ली देवी-मूलाराम के तीनों बच्चे मंजू, गीता व बाबू को पालनहार योजना से जोड़ने के साथ ही माफी देवी-जेताराम के बच्चे भावना,प्रकाश तथा इंदिरा को पालनहार योजना से जोड़ने के लिए सामाजिक अधिकारिता विभाग के शंकर लाल गर्ग ने फर्ज अदा करने के साथ पुण्य कमाया! तथा 49 पेंशन स्वीकृत करवाकर शिविर में चार-चांद लगा दिये!कार्यक्रम का संचालन लाला राम चौधरी ने किया!मोटा राम पंवार सहित शिविर में उपस्थित सभी लोगों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया!
आपसी तालमेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास में सहायक होते हैं,उसका यह प्रमाण है!वर्षों से रास्तों की उम्मीद,जिसके निस्तारण व सहमति से आमजन को फायदा मिलेगा!मरने के बाद और जीने तक की राह में ये रास्ते कहीं न कहीं मानवता की मिसाल बना देते हैं,यह प्रसन्नता का विषय है!आभार व धन्यवाद!!
ReplyDeleteबिल्कुल सत्य जी, अभियान से आमजन को बड़ा फायदा हो रहा है।
Delete