DP NEWS MEDIA
मिठौड़ा(सिवाना).विद्यालय प्रबंधन समिति प्रशिक्षण आयोजन स्थल मिठोड़ा में आज दूसरे दिन के समापन कार्यक्रम में कार्यवाहक प्रधानाचार्य सेवाराम चौहान के सानिध्य में दक्ष प्रशिक्षक मोटा राम पंवार तथा अभय सिंह द्वारा विद्यालय प्रबंधन के लिए स्वच्छता,नामांकन सैनेट्राइज अलग अलग शौचालय तथा विद्यालय की सहशैक्षिक गतिविधियों के बारे में जानकारी पाई तो कई नए सदस्यों के साथ महिला सदस्यों में बालिकाओं के आगे की कक्षा में पढ़ने हेतु ललक जाग उठी,उन्होंने विद्यालय का भौतिक सत्यापन करते हुए यह पाया कि विद्यालय में वे सभी बेहतर व्यवस्थाएं हैंं!काफी सदस्य विद्यालयी भौतिक सुविधाओं व स्कूल में प्राप्त विभिन्न मदों में जमा राशि से अनभिज्ञ थे! विद्यालय एक मंदिर और अपने ही घर जैसा आभास करते हुए उन्होंने प्राय:यह देखा कि बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था दरी कुर्सी टेबल शौचालय पानी की व्यवस्था बिजली व्यवस्था के साथ में भौतिक सुविधाओं से रूबरू होने के साथ ही सरकार द्वारा विभिन्न मदों में जमा करवाई गई राशि से मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए बालक को शिक्षा के नए आयामों के साथ हर विषय के कक्षाध्यापकों द्वारा अध्ययन करवाना तथा उसकी प्रगति रिपोर्ट अभिभावकों तक देना व अच्छे काम के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जैसा कार्य बहुत ही शानदार लगा!इस मौके पर भावना ुरिहार,हरगोविन्द,थाना राम,जमना देवी,चंद्रा देवी,गीता बिनकर,देशराज यादव,परबत राम,सुूबटी देवी,कांति लाल,दाड़म,सुजों देवी,जितेंद्र सिंह,भूपेन्द्र सैन सहित विद्यालय स्टाफ तथा पीईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालय प्रबंधन समितियों के सदस्य उपस्थित थे!सही मायने में किसी विद्यालय का विकास ही ग्राम तथा राष्ट्र का विकास है!
Comments
Post a Comment