DP NEWS MEDIA
मोतीसरा.प्रशासन गांवों के संग शिविर में आज मोतीसरा ग्राम पंचायत में सम्पन्न हुआ! मुख्यमंत्री कन्यादान योजना कई महिला व बालिकाओं को सरकारी योजना से लाभान्वित कर नारी शक्ति का मान बढाया!जिस पर शंकर लाल गर्ग,मोटा राम पंवार,डूंगर राम मेघवाल,छगन लाल आदि ने राज्य सरकार व उपखंड अधिकारी महोदया कुसुम लता चौहान का आभार जताया!चेतनदास/मोहनदास की पुत्री सुमित्रा को 31000 रुपये की आर्थिक सहायता हाथों हाथ स्वीकार्य,सालू राम की पुत्री मिशा को 41000 रुपये तथा करनाराम/नवाराम की पुत्री अनिता को 31000/रुपये की सहायता देकर लाभान्वित किया गया है।पालनहार योजना में गीता देवी लाभुराम प्रजापत को राहत दी गई! रतनाराम भील को लंबे समय बाद विकलांग प्रमाण पत्र मिलने खुश होकर प्रशासन का आभार जताया।मुख्यमंत्री राजस्थान सपकार की उक्त महत्वाकांक्षी योजनाओं का असर देखकर हर कोई शिविर की कार्यप्रणाली से वाकिफ होकर संतुष्ट था! शिविर में ईमित्र सेवाएं निर्मल कुमार, विजय कुमार ने आमजन के कार्य ऑनलाइन करके आमजन को हाथो हाथ लाभांवित करवाया। इस मौके पर विधायक हमीर सिंह भायल,प्रधान मुकन सिंह राजपुरोहित,सरपंच फतेह सिंह डाबली व वार्ड पंच पूनमाराम पाँचल,चंपा लाल बामणिया रिटायर्ड एईएऩ उपस्थित थे! उपस्थित थे!
Comments
Post a Comment