DP NEWS MEDIA
मोतीसरा. ग्राम पंचायत के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती मनाई गई।
मोतीसरा सरपंच फतेहसिंह, पीईईओ पारसमल जीनगर ने बापू व शास्त्री जी की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके चित्र पर माला पहनाई। इस दौरान वार्डपंच चेलाराम हूण, पानीदेवी गर्ग, कनिष्ठ सहायक ललिता मीणा, पंचायत सहायक तगाराम, शेराराम, ई मित्र संचालक निर्मल कुमार मेघवाल, प्राध्यापक नेमाराम जोशी, बूथ लेवल अधिकारी अचलाराम बामणिया, तिलोकराम देवासी, एएनएम चरणबाई मीणा और हीरसिंह डाबली मौजुद थे।
Comments
Post a Comment