डीपी न्यूज़ मीडिया।
■◆◆◆■
बालोतरा। बालोतरा शहर के विभिन्न अस्तपालो में जरुरत मद मरीजों को युवाओ ने रक्तदान कर मानवता का परिचय देकर मिसाल कायम की। 15 दिन के बच्चे बेबी ऑफ रुपा को ए पॉजिटिव ब्लड रामदेव सेवा संस्थान द्वारा मीत जोड़ वाल्मीकि ने रक्तदान किया,वही नाहटा अस्पताल में भर्ती चंद्र प्रकाश को रक्तदाता सुरेश ने और सुशीला को कमलेश दान ने रक्तदान,भीनमाल कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती प्यारी देवी को महेंद्र जीनगर,अरुणा को संदीप ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया। सेवा संस्थान अध्यक्ष ने बताया कि हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए सेवा सर्वोत्तम है। इस अवसर पर सोनू जीनगर,राजू दास हीरालाल भील,हैदर चडवा,अनीश खान,अशोक लोहार,खीमराज सहित मौजूद थे।
Comments
Post a Comment