फैशन कला, संस्कृति, शिक्षा व समाजसेवा के क्षेत्र से देश विदेश कि हस्तियाँ युथ आइकॉन अवार्ड से नवाजी गयी।
DP NEWS MEDIA NETWORK.
जयपुर .प्रताप नगर स्थिति निर्मला ऑडिटोरियम में शनिवार को इंटरनेशनल युथ आइकॉन अवार्ड सेरेमनी का आयोजन कोविड कि गाइडलाइन को फ़ॉलो करते हुआ, इस समारोह में पुरे देश भर से अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाले युवा और युवाओं के लिए कार्य करने वाली हस्तियों को का सम्मान किया गया कार्यक्रम के आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर और अंबालिका शास्त्री ने बताया कि इस समारोह में युवाओं और युवाओं के लिए कार्य करने वाली प्रतिभाए जिन्होने अपने अपने क्षेत्रों कला, संस्कृति, शिक्षा, समाजसेवा, खेल, प्रशासनिक सेवा, उद्योग, व्यापार, फैशन और संगीत के क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कि है उनका इस कार्यक्रम में सम्मान किया गया, रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया कि सम्मान स्वरुप इन हस्तियों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट भेट करो अभिनन्दन किया, समारोह में अतिथि के रूप में आई पी एस संदीप सिंह चौहान, बी एस रावत, कृष कांत आँखोरी, लंदन से डॉ परिन सोमानी, अकबर खाँन,डॉ जगदीश पारीक, डॉ पवन पारीक, नरेंद्र सिंह रावत, उषा जैन, वकार हुसैन, पदमश्री गुलाबों सपेरा, राज शर्मा,अशीष सैनी और तरनूम अज़ीज़ शैख़ मौजूद रहे इसके साथ ही कार्यक्रम के आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर और अंबालिका शास्त्री ने बताया कि कार्यक्रम को प्रमोट करने के लिए ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में रूबी खाँन जी और उदयवीर सिंह यादव और कृसकांत मौजूद रहे कार्यक्रम कि विशिष्ट अतिथि और गेस्ट तथा एसोसिएट डायरेक्टर पूनम खंगारोत, शीला शर्मा, प्रतीक भार्गव और बृजेश पाठक मौजूद रहे, रिंकु सिंह गुर्जर ने बताया कि कार्यक्रम के सफल आयोजन और भव्यता के लिए पुरे देश भर से कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट ब्रांड अम्बेसेडर न्युक्त किये गए जिनमे डॉ वत्सना कसाना, विक्रम सिंह, रिया दगड़ा, शादाब अहमद, सुषमा गर्ग, गुलाम अब्बास ज़ैदी, शैलेश कुमार, मास्टर अन्य सक्सेना और शिव शंकर अग्रवाल कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कार्यक्रम में मेटास्कील्स और एडवांस एजुकेशन को लेकर हेल्प इंडिया ऑनलाइन कि तरफ से सैसन भी रखा जिसे सभी उपस्थित अवार्डी ने सराहा
अंत में कार्यक्रम के आयोजक रिंकु सिंह गुर्जर ने कार्यक्रम के पार्टनर कि जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में फोटोग्राफी पार्टनर के रूप में एन डी स्टूडियो से नरेंद्र स्वामी तथा डिजिटल और मार्केटिंग कंपनी गुरीश आई एम ए से अंजली सिंह तथा इवेंट मैनेजमेंट ट्रांस इवेंट से कोमल चौहान ने किया तथा मंच का संचालन प्रीती सक्सेना ने किया, कार्यक्रम कि शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ कि गयी।।
Comments
Post a Comment