DP NEWS MEDIA
सिवाना.प्रशासन गांवों के संग शिविर अभियान 2021 का आगाज आज 6 दिसंबर बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के तहत उपखंड अधिकारी कुसुमलता चौहान के सानिध्य में ग्राम पंचायत नाल में तस्वीर पर पुष्पाहार पहना कर श्रद्धासुमन के साथ संपन्न हुआ!जिसमें श्री पंकज प्रताप सिंह,ग्राम पंचायत नाल,ओमप्रकाश भील,पूर्व प्रधान श्रीमती गरिमा राजपुरोहित,श्री मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान सिवाना,श्री रामनिवास आचार्य अध्यक्ष सरपंच संघ सिवाना की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ!रोजमर्रा की भांति शिविर में 22 विभागों की मौजूदगी में कोर्ट से लंबित दो प्रकरणों का निस्तारण,आपसी सहमति से10बंटवारे,जिसमें लम्बे अंतराल का इंतजार मिटता दिखा,जिसका उदाहरण काना राम,पेमा राम,हरिराम भील हैं,और हमेशा की दुविधाओं से निजात पाकर भाईयों ने चैन की सांस ही नहीं अपितुआपसी रंजिशें खत्म कर दूसरों के लिये प्रेरणादायक मिसाल खड़ी की!4रास्तों पर सहमति,139राजस्व रेकर्ड व बैंक आदि से नाम शुद्धिकरण,65 परिवारों को जनाधार से जोड़ते हुए और विकास की रफ्तार देख आमजन की खुशियों को पंख लगे!स्वास्थ्य विभाग से चेना राम व सावित्री एएनएम ने बताया कि प्रथम व द्वितीय डोज का लाभ देते हुए 85टीकाकरण किए गए तथा 290 लोगों का इलाज व परामर्श देकर राहत प्रदान की गई!बाबूलाल प्रजापत ने बताया कि 58 मृदा नमूने,67स्वास्थ्य कार्ड एक पौंड आवेदन खेत तलाई,एकआवेदन बूंद-बूंद सिंचाई,एक पाइपलाइन,फसल बीमा पॉलिसी240,पेंप्लेट वितरण275 और1सौर ऊर्जा पत्रावली तैयार कर शिविर में आलीशान रिकार्ड बनाया!
विद्युत विभाग ने 9 मीटर बदल कार 8 लोगों के नाम शुद्धिकरण कार्य के साथ15 प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत,13 सामाजिक सुरक्षा पेंशन,10 जॉब कार्ड,13 पेंशन आवेदन तथा10 जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार करने के साथ ही 30 पट्टे वितरण का कार्य किया गया,उक्त जानकारी छगना राम अति.विकास अधिकारी ने बताई!विधवा व असहाय लोगों की पेंशन के साथ जिन्हें 22 लाख अनुमानित लागत का आवास योजना लाभ मिलेगा,उनकी शिविर प्रभारी व मुख्यमंत्री जी की योजना बाबत धन्यवाद देने का सिलसिला बना रहा!
राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाल हेतु खेल मैदान के लिये पट्टे सम्बन्धी आवेदन व प्रार्थना पत्र मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक कुमार श्रोत्रिय व हनुमानराम चौधरी एसीबीईओ के संज्ञान में लाकर शिविर प्रभारी को दिया गया!मातृत्व वंदना योजना के तहत बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा 4 गोद रस्म भराई और श्री हनुमान राम चौधरी ने बताया कि नारी शक्ति का सम्मान आज बाबासाहेब के महापरिनिर्वाण दिवस पर किया,जिससे शिविर की सार्थकता जताई,आंगनवाड़ी केंद्रों से कई कार्यकर्ता,सहायिका आशा सहयोगिनी उपस्थित थी!पांडाल में लोगों की बहुत अधिक भीड़ थी,जिससे शामियाना भी छोटा पड़ गया!गजेंद्र सिंह राजपुरोहित,मोटा राम पंवार,उपसरपंच श्री हेमसिंह राठौड़,विजय सिंह राठौड़,मोमता राम,माना राम,चंदन सिंह राजपुरोहित,भूराराम जांगिड़,पूर्व सरपंच मदन लाल मेघवाल, नारायण सिंह,नरपत सिंह,जेठू सिंह,इंद्रसिंह,पेमा राम,बीबादेवी,ममता मीना,ज्योति,पेपों देवी आदि उपस्थित थे!तहसीलदार श्री मोहन लाल,विकास अधिकारी श्री सुनिल विश्नोई के कार्यों में तत्परता दिखी वहीं,रामदयाल अहीर,श्री सोना राम ओके,श्री मगाराम पुंसल,श्री नेमा राम और श्री शंकरलाल गर्ग की पालनहार योजनाओं से लाभार्थी गरीब व पात्र व्यक्तियों ने दिल से आभार जताया,जो कि उनके लिये वरदान साबित होना कहें तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी!ग्राम पंचायत द्वारा उत्तम व्यवस्था व प्रभारी मंत्री श्री सुख राम विश्नोई की सरकारी योजनाओं की नसीहत,पानी की उम्मीद पूर्ण होने की बात को लेकर सबकी जुबानी रही!
शानदार कवरेज,गुड न्यूज, वन्दन
ReplyDeleteधन्यवाद जी
DeleteNice nirmal ji
ReplyDelete