गर्ग गुरू ब्रहाण समाज युवा समिति जालोर सिरोही स्थान, गर्ग गुरू समाज भगवान ब्रहाजी गर्गाचार्य का मंदिर बागरा मे समस्त समाज बंधु उपस्थित रहे सर्व प्रथम गर्ग समाज बंधु भगवान ब्रहाजी गर्गाचार्य की पुजा अर्चना करके आरती उतारी गई भगवान ब्रहाजी गर्गाचार्य को प्रसाद चढाकर खुशहाली की कामनाए की उसके बाद भजन कलाकार प्रमोद पंडित अर्जियाणा ने गणपति वंदणा गुरू महिमा भैरूजी माताजी के भजनो की प्रस्तुति दी डासर मोनिका सिरोही जबरदस्त डांस किया गया सभी को पुरी रात बैठने पर मजबुर किया उसके बाद भजन कलाकार राजु भाई जालोरी ने माजीसा बालाजी के भजनो की प्रसुति दी उसके बाद सुरेश संत सियाणा ने महादेव रामदेव जी के भजनो की प्रसुति दी पप्पु भाई गर्ग जालोरी ने ब्रहाजी गर्गाचार्य का भजन माजीसा घूमर गालो तो राणो ढोल बजाए उसके बाद ताराचंद गर्ग ने प्रभाती हेली भजनो की प्रसुति दी सभी भजन कलाकारो शानदार भजनो की प्रसुति दी वहा पर चाय पानी भोजन की सुविधा थी सभी ने प्रसादी ग्रहण की सुबह रथ और डीजे साउंड की धून पर मारवाडी भजन गुजराती गरबा गानो पर बालक बालिकाए महिलाए नाचती गाती वरघोडा शोभा यात्रा निकाली गई बाद भामाशाहों का भगवान गर्गाचार्य की तस्वीर साफा माला से बहुमान किया गया गर्ग समाज ने सभा का आयोजन हुआ जिसमे मंदिर के विकास कार्य पर विचार विमर्श किया गया संगठन मे शक्ति है कोई तन मन धन से मंदिर पर उपस्थित रहना है तो ्विकास होगा
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment