धोरीमन्ना डिपी न्यूज़ मिडीया बाबूराम केनावत
धोरीमन्ना उपखंड की जाभोजी मंदिर पंचायत में शिक्षा विभाग में नोडल अधिकारी हरीराम बांगड़वा के सेवानिवृत्त होने पर मायलो की बेरी में किया गया विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह का आयोजन।
सैकड़ों लोगों ने फूल मालाएं पहनाकर कर बहुमान किया गया व प्रतिक चिन्ह भेंट कर बांगड़वा के उज्ज्वल भविष्य की दी शुभकामनाएं।
ग्राम पंचायत जाभोजी मंदिर में प्रतिष्ठित वरीष्ठ नागरिक व शिक्षा विभाग के खत्रीयो की बेरी में पदस्थ थे हरीराम ने अपने सरकारी सेवा के 39 वर्ष पूर्ण करने पर मायलो की बेरी में बांगड़वा के सेवानिवृत्त पर विदाई एवं सम्मान समारोह का कार्यकर्म आयोजित किया गया।इस अवसर पर उनके परीजनो द्वारा बैंड -बाजों की धुन के साथ फूल मालाएं पहनाकर अपने घर पर जोरदार अगवानी की गई।इस दौरान शाम को आसमान पर जोरदार आतीशबाजी की गई जो दर्शनीय रही ।इस दौरान घर पर आयोजित सम्मान समारोह में स्टाफ साथीयों ने बांगड़वा की खुब सराहना की उन्होंने बताया की हरीराम की सहज और सरलता उनकी पहचान रही है वह हमेशा ही सबको साथ लेकर चलने व सबके प्रति प्रेम भाईचारा की भावना रही है ।
अध्यापक सुखराम ने बताया कि इस अवसर पर पीईईओ आसुराम ,पिईईओ भजनलाल, सरपंच शैतान सिंह, सरपंच प्रतिनिधि रामलाल, पुर्व सरपंच आसुराम, डेलीकेट आसुराम , सोसायटी अध्यक्ष खुमाराम , गंगाराम सारण, गंगाराम वाना व्याख्याता करनाराम, व्याख्याता गौतम राम, व्याख्याता बाबुलाल , किशनाराम गोदारा आशु सिंह जी गोङा नारायण खिचङ ,व सफल छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में आमजन की मोजुदगी रही
Comments
Post a Comment