डीपी न्यूज़ मीडिया
5 फरवरी 2022
धारणा.बसन्त पंचमी पर मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करते हुए प्रधानाचार्य श्री मदन लाल बुनकर तथा चंपालाल जीनगर व्याख्याता ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा के विद्यार्थियों व स्टाफ के समक्ष कार्यक्रम प्रस्तुत कर जीवन में पतझड़ को नकारते हुए बसंत ऋतु के आगमन,स्वागत तथा उसके लिए सुख,समृद्धि,शांति तथा वैभव के लिए मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ आशीर्वाद प्राप्त किय! विद्यार्थियों ने इस मौके पर अपनेअपने गीत-कविताओं,उद्बोधन के साथ जीवन में नई उमंग व नये रंग भरने व विद्यार्जन करने का संकल्प लेते हुए गुरुजनों की नसीहत को सर्वोपरि बताया तथा अपना लक्ष्य निर्धारित करने के आह्वान को स्वीकार किय! प्रधानाचार्य जी ने बालक- बालिकाओं को बोर्ड की परीक्षाओं में भरसक तैयारी के साथ सफल होने तथा उच्च शिखर तक पहुंचने हेतु मार्गदर्शन दिया!चंपा लाल जीनगर,हस्तीमल माली,सुरेश गिरी वरिष्ठ अध्यापक ने अपने उद्बोधन में बालकों में स्फूर्ति व जोश भरा तथा अपनी स्वयं की सफलता की कहानी तथा जीवन संघर्ष के साथ लक्ष्य अर्जित करने का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सुरेश गिरी वरिष्ठ अध्यापक ने कार्यक्रम में समां बांध दिया!इस मौके पर सभी स्टाफ मौजूद थे!नन्हे मुन्ने बालकों ने शांति पूर्वक इस कार्यक्रम को देखा तथा सुना!सबने विद्या धन को सर्वोपरि बताते हुए आज से निरंतर अभ्यास करते रहने की प्रतिज्ञा ली!कार्यक्रम का संचालन मोटा राम पंवार ने करते हुए बीच-बीच में यह भी बताया कि पतझड़ नकारात्मकता व बसन्त सकारात्मक सोच का द्योतक है! वर्तमान समय में शिक्षित होना तथा असल में कठिनाइयों से मुकाबला करते रहना ही असल जिंदगी है!अपने अनुभव के साथ विभिन्न उदाहरण देते हुए कई जानकारियां भी प्रदान की गई!सुमेर सिंह राठौड़ व लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने छात्र जीवन में अनुशासन व कड़ी मेहनत को विद्यार्थी का आभूषण बताया!
उत्तम क्वालिटी व शानदार आगाज हेतु आभार
ReplyDeleteThank you sir
DeleteThank you sir
Delete