DP NEWS MEDIA
सिवाना/धारणा.गांधी दर्शन विषय को लेकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सम्पूर्ण जीवनी से लेकर उनके द्वारा किये सराहनीय कार्यों और उनकी कार्यशैली,देश को दी गई कुर्बानी और हर तरह की नसीहत,बच्चों से अटूट मोह,स्वाध्याय,कार्य में निरन्तरता,संस्कार,समय का सदुपयोग,नित्य डायरी भरना,संयमित शुद्ध शाकाहारी भोजन,बालिका शिक्षा,स्वदेशी वस्तुओं का प्रयोग,अपना काम अपने हाथ जैसी अनेक विचारधाराओं का सम्मान करते हुए उनके विशेष सत्य,अहिंसा और प्रेम के पाठ को अपने जीवन में अंगीकृत करने का मानस बनाया!छात्रा विमला विश्नोई छात्र प्रवीण विश्नोई,सुरेश कुमार,गुड़िया, शारदा,अरुणा,मीना कंवर,समिता आदि ने गांधीजी के बारे में कविता प्रस्तुति व अपना उद्बोधन देते हुए उनके द्वारा बताए आदर्शो पर चलने की बात कही!कार्यक्रम की रौनकता में मास्टर मोटा राम पंवार ने चार चांद लगाए!चंपा लाल जीनगर ने इस कार्यक्रम का शानदार आगाज करने वाली टीम को धन्यवाद दिया!
धन्यवाद जी...बाल संगोष्ठी के महत्व को समझा
ReplyDelete