DP NEWS MEDIA
अजमेर/जयपुर रीट सर्टिफिकेट हुए जारी
यहां विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अभ्यर्थी अपना रीट प्रमाण पत्र वितरण केंद्र देख सकते है। http://www.reetbser21.com/ReETfoRm2021/getrOLLrEsULTCerT.phpआपका रिट सर्टिफिकेट किस सेंटर पर और कब मिलेगा अभ्यर्थी अपना रोल नंबर, नाम, माता का नाम और डेट ऑफ बर्थ डालकर सेंटर का एड्रेस देख सकते हैं और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।वही बाड़मेर में रीट पात्रता प्रमाण पत्र कल दिनांक 18 /1/ 22 को प्रातः 9:00 से साईं 5:00 बजे तक मुल्तानमल भीखचन्द छाजेड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांधी चौक कमरा संख्या 12 की खिड़की से प्राप्त कर सकते है।
जोधपुर जिले की रीट प्रमाण पत्र पहुंच चुके हैं,,,, जोधपुर जिले के रीट प्रमाण पत्र के वितरण लिए 2 विद्यालयों को अधिकृत किया गया है,,, जिसमें जोधपुर के ओलंपिक रोड स्थित राजकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय और जोधपुर मथानिया क्षेत्र के चौपासनी चारणान् स्थित शहीद छोटूराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रीट के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे,,,, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में लेवल प्रथम के रीट प्रमाण पत्र के A से K और लेवल द्वितीय के A से P अक्षर के नाम के अभ्यर्थियों के रीट प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे वही शहीद छोटू राम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चौपासनी चारणान में रीट लेवल प्रथम के L से Z और लेवल द्वितीय Q से Z अक्षर के नाम के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment