DP NEWS MEDIA
बाडमेर/कल्याणपुर◆◆मेघ.शिक्षा एवम् विकास संस्थान कल्याणपुर(बाड़मेर)बालिका छात्रावास शिलान्यास एवं भामाशाह सम्मान समारोह दिनांक 2 जनवरी 2022 रविवार स्थल कल्याणपुर में भव्य समारोह रखकर,
बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर आगन्तुक मेहमानों व जनप्रतिनिधियों का सम्मान भी किया गया,जो एतिहासिक मिसाल बन गया!उत्तम आश्रम जोधपुर से सुख देव जी महाराज,आत्मानंद जी जालमपुरा खंडप के महाराज,अमृत राम जी महाराज रणजीत आश्रम बालोतरा,कई संत महात्माओं का सान्निध्य प्राप्त था!कई विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों सहित कई गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि उपस्थित थे!श्री उम्मेदसिंह अराबा प्रधान पं.समिति कल्याणपुर ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा से मनुष्य का सर्वागीण विकास होता है!माननीय सुनिल के पंवार अति.पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण ने बालिका शिक्षा को महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि संगठन में और भी मजबूती लाने के साझा प्रयास ही ऐसे अंजाम और आयोजन विकास का सफर तय करते हैं!किसी भी विकासात्मक कार्य के लिये धन से ज्यादा मन और सकारात्मक सोच ही कथनी और करनी के फासले को कम करती है,यह बात सिवाना उपखंड अधिकारी महोदया कुसुमलता चौहान ने कही!भामाशाहों के अथक प्रयास और सहयोग से धन की वर्षा होते,नारी शक्ति का मनोबल बढता देख मंच पर विराजित प्रियंका जी मेघवाल व अन्य नारी शक्ति भी प्रसन्नचित्त मुद्रा में फूली नहीं समाई!20 वर्ष से लगातार एक ही परिवार से आसीन दौला रामजी कुआ सरपंच कल्याणपुर ने नटवरसिंह राव द्वारा जमीन के आवंटन व कॉलेज खुलवाने पर, मदन लाल प्रजापत विधायक पचपदरा,प्रधान साहब कल्याणपुर तथा हर जाति वर्ग समाज को विभिन्न कार्यों के लिये जमीन मुहैया करवाने व शानदार लाखों रुपयों की घोषणाऐं करने पर अपने उद्बोधन में धन्यवाद दिया!माननीय सुनिल के. पंवार,अति.पु.अधीक्षक,नितेशजी आर्य,भरत जी पांचल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,सहित कई अधिकारी व राजनेता मंच को सुशोभित कर रहे थे!गोपा राम जी मेघवाल पूर्व विधायक व पूर्व अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने बाबा साहेब के कारवां और विचारों को आगे बढाते हुए रचनात्मक कार्यों को अंजाम देते हुए कहा कि जो कुछ इस देश को देन है,वह सब बाबा साहेब की बदौलत है,बीच बीच में 70 साल के कांग्रेस के कार्यकाल व गहलोत सरकार की सराहना भी की!बाल विवाह,दहेज प्रथा जैसी कुप्रथाओं के खात्मे के लिये तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने को कहा!चुटकीले अंदाज में 90 मिनट के भाषण में युवाओं और बुजुर्गों के बीच सामंजस्य बिठाने की बातों को बार बार दोहराया!रूपा राम जी धनदे ने समाज में एकता,संगठन व शिक्षा में अव्वल रहने के गुर बताते हुए बाबा साहेब के कारवां को आगे बढाने की बात कही!भोमा रामजी बोस,भीमा रामजी देवपाल,गणेशा राम जी बुनकर समदड़ी,भगारामजी देवपाल जैसे दर्जनों महानुभावों ने व्यवस्था में शानदार भूमिका ही नहीं बल्कि भामाशाहों की सूची में भी अग्रणी पंक्ति में अपना नाम दर्ज करवाकर एक इतिहास रचा! *एक बालिका पढेगी और सात पीढी तरेगी* की बात को चरितार्थ तो तब हुई जब भामाशाहों सहित जनप्रतिनिधियों की घोषणाओं का सिलसिला करोड़ रुपयों के पार चलता दिखा!बाड़मेर जिले की शान दिखाते नौजवान,बुजुर्ग,महिलाओं ने इस मेले जैसे माहौल में नववर्ष की खुशियों की सौगात समझ बेटियों को उच्च शिक्षा हेतु पढने का संकल्प लिया और "दुल्हन ही दहेज है"नारे पर पांडाल में हाथ खड़े कर भावी पीढी को शिक्षित और संस्कारित करने का वादा किया!भामाशाहों के मनोबल की वाहवाही सिवाना,बालोतरा,सिणधरी,बायतु,बाड़मेर,जालोर,पाली,जोधपुर,जैसलमेर,जयपुर जैसे शहरों से बाहर और अन्य प्रान्तों तक सुनने को मिली,जिसे एक तरह का सामाजिक कार्यक्रम व भव्य स्नेह मिलन कार्यक्रम कहा जा सकता है!किसने कितना दिया?कौन आज का सिरमौर बना,उक्त बातों पर मंथन कई दिनों तक लोगों की जुबान पर रहेगा और कल्याणपुर में भव्य बालिका छात्रावास का स्वप्न जल्द पूर्ण होने की आशा जगी,जो सैकड़ों की भीड़ और हर राहगीर की बात का हिस्सा था!भोजन,चाय,टेन्ट,फोटोग्राफी,माईक व्यवस्था,साफा,माला,शॉल,तस्वीरें,सब भामाशाहों की दरियादिली थी!सचिव ने प्रतिवेदन तो,अध्यक्ष और कमेटी के सदस्यों ने आभार व्यक्त किया! *कुछ किये बिना जय साकार नहीं होती,और कोशिश करने वालों की हार नहीं होती!* बगदा राम बोस,सालगरामजी परिहार,माना रामजी परिहार,गोविन्द मेघवाल,भीमारामजी मुरडिया,जैसाराम धीरा,छगन लाल सोलंकी,केशा राम जी परमार,उदा राम केश्वर,मोटा राम पंवार,मदन लाल बामणिया,भीमा राम बारूपाल,लूणा राम पादरू ने भी शिक्षा की अलख जगाने ुर यहां के कार्यकर्ताओं की भूरि-भूरी प्रशंसा की!
मास्टर मोटा राम पंवार,पनावड़ा
(राजस्थान मेघवाल परिषद सोशल मीडिया प्रभारी प्रदेश)
बहुत ही शानदार कार्यक्रम,अति सुन्दर खबर...
ReplyDeleteThank you sir
DeleteNice
ReplyDeleteआभार,धन्यवाद
Deleteआभार व धन्यवाद सर
ReplyDelete*Circle*
ReplyDelete*कोडेचा ने किया वृक्षारोपण कार्यक्रम रानी गांव*
https://circle.page/post/10205832?utm_source=an&person=601869
*बाड़मेर* जिले की पल पल की अपडेट्स पाने के लिए अभी डाऊनलोड करें सर्कल : लोकल अपडेट्स के लिए भारतीय एप
100% मुफ़्त
100% भारतीय ऐप 🇮🇳 ✅
https://circleapp.page.link/LA6hm7ZNoNVXdoK87
बढ़िया शानदार
ReplyDelete