DP NEWS MEDIA
सिवाना.क्षेत्र के मुख्य ब्लॉक जिला शिक्षा अधिकारी सिवाना,अशोक कुमार श्रोत्रिय द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा के औचक व सघन निरीक्षण कर विद्यालय की समस्त शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों का अवलोकन किया जाकर समस्त शिक्षकों को सकारात्मक रूप से अपने कार्यों को पूर्ण करने हेतु हिदायत दी गई!अध्ययनरत विद्यार्थियों के पोर्ट फोलियो फाईल,शाला दर्पण पर उपस्थिति,मिड डे मील का लाभ,नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व कार्यपुस्तिका वितरण व जांच कार्य,गुड टच बैड टच,क्विज प्रतियोगिता,सरकारी योजनाओं का लाभ,पौधारोपण,हवामहल जैसे विभिन्न पहलुओं के बारे में सभी शिक्षकों की क्लास लेते हुए,शिक्षक की गरिमा कायम रखने जैसे बेहतर कार्यों को अंजाम देने के साथ,विद्यार्थियों को बोर्ड के परीक्षा परिणामों की शानदार झलक दिखाने को प्रोत्साहित किया!जाति,लिंग,वर्ग,धर्म व पक्षपात से परे रहकर मैत्रीपूर्ण भाव ही शिक्षक के सम्मान बनाये रखने में सहायक हैं!सभी बच्चे अपने हैं,उनके प्रति किसी प्रकार का भेदभाव रखना समूचे मानव जगत के लिये उचित नहीं हैं,चूंकि अध्यापक इस राष्ट्र के निर्माणकर्ता और मार्गदर्शक हैं!समसा के तहत लगभग दो वर्ष से ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिये जाने से विद्यालय भवन में कक्षाओं को नहीं बिठा पाना और800के नामांकन की एवजी में परिसर के छोटे पड़ जाने,350 बालिकाऐं अध्ययनरत होने से परेशानी बताने पर सीबीईओ सर ने विद्यालय भवन निर्माण कर्ता एजेंसी को प्रधानाचार्य मदनलाल बुनकर द्वारा नोटिस में दिलवाने की बात कर उचित मार्गदर्शन किया!इस मौके पर मोटा राम पंवार,चंपालाल जीनगर,हस्तीमल माली,राजू राम देवड़ा,रामनिवास व्याख्याता,अंकित भास्कर,सुरेशगिरी,प्रेमप्रकाश शर्मा,ओमप्रकाश डारा,मूलसिंह राठौड़ व सुमेरसिंह राठौड मौजूद थे!वास्तव में विद्यालय के चहुंमुखी विकास का आधार शिक्षकों की कड़ी मेहनत और भामाशाहों का सहयोग व अभिभावकों की जागृति प्रमुख है!समय पर अभिलेख संधारण पर अपनी मीठी मुस्कान के साथ सभी स्टाफ की परीक्षा व्यवस्था में मुश्तैदी देखकर अधिकारी वर्ग ने धन्यवाद दिया!
गजब सर
ReplyDelete