अतिरिक्त जिला कलक्टर और सिवाना विधायक रहे उपस्थित
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया. त्रिस्तरीय जनसुनवाई के अंतर्गत माह के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत समदड़ी पर ग्राम स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई के दौरान सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत, उपखंड अधिकारी सुरेन्द्र सिंह खंगारोत, तहसीलदार हनवंत सिंह देवड़ा, बीडीओ मांगीलाल नायल उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और बारिश से हुई फसलों के नुकसान को लेकर 35 परिवाद प्राप्त हुए। इस दौरान विधायक हमीर सिंह भायल और अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह चांदावत ने आमजन की परिवेदनाओं को सहजता के साथ सुना। साथ ही उपस्थित अधिकारियों को जांच कर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी विभागों के अधिकारीयो से लिया फीडबैक लिया तथा कार्य के प्रति लाफरवाही करने पर होगी उचित कार्यवाही करने बाबत निर्देशित किया।
Comments
Post a Comment