बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया.संयुक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाऐं जोन- जोधपुर के निर्देशानुसार जिले में दिव्यांगो को विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक सप्ताह में एक दिन के लिए राजकीय नाहटा चिकित्सालय में अपनी सेवाएं देंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी वांकाराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार, 12 मार्च को मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. गिरीश बानिया तथा नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति कृष्ण राजगुरू राजकीय नाहटा चिकित्सालय में दिव्यांग जनों के स्वास्थ्य जांच कर विकलांगता प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
उन्होंने बताया कि 19 मार्च को मनोरोग विशेषज्ञ डॉ. भानुप्रताप सिंह तथा नेत्ररोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति कृष्ण राजगुरू राजकीय नाहटा चिकित्सालय बालोतरा में अपनी सेवाएं देंगे। उन्होंने जिले के दिव्यांगजनों से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।
Comments
Post a Comment