डीपी न्यूज मीडिया
सिवाना। शहर के भारती विद्यालय आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक सिवाना में 16 फरवरी सूर्य रथ सप्तमी पर आयोजित होने वाले सूर्य नमस्कार महायज्ञ के निमित सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास करते विद्या मंदिर के भैया- बहिन अवकाश से पूर्व कर रहे है ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय सिंह परमार ने बताया कि प्रति वर्ष सूर्य रथ सप्तमी पर विद्यालय के भैया- बहिनों द्वारा सूर्य नमस्कार महायज्ञ का आयोजन होता हैं ।उस दिन विद्यालय के भैया- बहिन प्रतियोगिता के तौर पर अधिकतम सूर्य नमस्कार करते है । प्रतिदिन सूर्य नमस्कार करने से आयु, प्रज्ञा, बल , तथा तेज बढ़ता है । अभी से सभी भैया - बहिन सूर्य नमस्कार महायज्ञ के निमित प्रतिदिन 5 मिनिट का अभ्यास कर रहे है ।
Comments
Post a Comment