राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कबुली में हर वर्ष की भांति प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण संरक्षण क्रांति दिवस के बैनर तले विद्यालय स्तर पर बड़े धूमधाम के साथ में मनाया गया
रिपोर्टर :बाबुराम केनावत
बाडमेर/धोरीमन्ना - संस्था प्रधान भीखाराम बिश्नोई ने विद्यालय को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त बनाने कृत संकल्प लिया और वरिष्ठ अध्यापक शैतान राम ने कहा कि 'सिर सांटे रूंख रहे तो भी सस्तो जाण ' एक पेड़ के बदले एक सिर भी कट जाए तो भी सस्ता सौदा होगा।
बच्चों को एक सजग प्रहरी होकर पेड़ पौधों और संरक्षण की महत्व बताया पृथ्वी पर बढ़ते तापमान ग्लोबल वार्मिंग की चिंता व्यक्त की और स्टाफ साथी गूगनसिंह भाटी, जगदीश चंद्र कड़वासरा, डालूराम सुथार, पप्पुलाल रैगर ,प्रताप सिंह ,व कैलाश ने अपने पर्यावरण संरक्षण की उपयोगिता जागरुकता पर बड़े विस्तार से बताया। वर्तमान समय की प्रासंगिकता देखते हुए पर्यावरण को एक जीवन का अभिन्न अंग बनाना होगा ।संतुलित पर्यावरण के बगैर अपना इस धरती पर रहना नामुमकिन हो जाएगा और भौतिकवाद की चकाचौंध और बढ़ती मांग को देखते हुए वन व वन्यजीव पेड़ पौधे सब घट रहे है। नदी ताल तलैया सब दूषित हो रहे हैं कि चिंता व्यक्त की । पेड़ पौधों से हमें प्राण वायु ऑक्सीजन मिलती है और पेड़ पौधे हमें फल फूल छाया लकड़ी इत्यादि देते हैं प्रकृति के साथ दोहन (छेड़छाड़) किया तो इसका खामियाजा हम सभी को भुगतना पड़ेगा। प्रकृति का संरक्षण ही अपना खुद का संरक्षण है मानवता का संरक्षण है । अंत में पर्यावरण कोशिश टीम के सुप्रीमो पर्यावरण प्रेमी खंमूराम बिश्नोई को जन्म दिवस की बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की । यह जानकारी पर्यावरण संरक्षण प्रेमी किसनाराम बांगड़वा ने संवाददाता को दी।
Comments
Post a Comment