अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली (2024-25)
बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। अग्निपथ योजना के तहत बालोतरा जिले के सैना भती रैली 2024-25 हेतु अविवाहित पुरुषो के लिए ऑनलाईन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 13 फरवरी 2024 से प्रारम्भ हो चुका है। यह रैली प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
प्रथम चरण में अग्निवीर कार्यालय सहायक और स्टोर कीपर तकनीकी की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। तथा दुसरे चरण में शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा।
सेना भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर (कार्यालय सहायक / स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वीं पास योग्यता रहेगी।
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती प्रक्रिया:
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली में www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किया जा सकेगा। अभ्यार्थियों को कम से कम पांच परीक्षा केन्द्र चुनना होगा। जिसमे से पहले तीन केन्द्र का आवण्टन होगा। परीक्षा केन्द्र बदली हेतु अनुरोध का सुनवाई नहीं होगा। उम्मीदवार को कम्प्युटराईज ऑनलाईन परीक्षा के दिए गए समय व तारीख पर पहुंचना होगा। अन्यथा अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित होगा। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करते पाए जाने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा व उम्मीदवार निरस्त कर दिया जायेगा। इस संबधी अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in में दिए गए अधिसूचना को देख सकते है।
शारीरिक दक्षता टेस्ट:
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, 6 से 10 बीम निर्धारित समय में लगाने होंगे। साथ ही 9 फिट खड्डा और टेड़ा मेड़ा बैलेंस को सफलतापूर्वक पास करना अनिवार्य होगा।
विभिन्न पदों के लिए शारीरिक एवं शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर जीडी पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 77 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार 10वीं / मैट्रिक में कुल मिलाकर 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंको उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रेडिंग सिस्टम का पालन करने वाले बोर्ड के लिए व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड (33%-40%) या अलग-अलग विषयों में 33% के साथ ग्रेड और कुल मिलाकर 'सी 2' ग्रेड या
समकक्ष कुल मिलाकर 45% के बराबर शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। हल्के मोटर वाहन (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राईवर आवश्यकताओं के लिए वरीयता दी जाएगी।
अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 77 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार 10+2/ इंटरमीडिएट परिक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ 50% अंकों वो साथ और प्रत्येक विषय में 40% अथवा 10+2/किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षण बोर्ड या सेंट्रल शिक्षण बोर्ड भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ विज्ञान में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण के साथ एनआइओएस और आईटीआई पाठ्यक्रम (केवल सरकारी संस्थान से) एनएमक्यूएफ स्तर 4 के साथ अपेक्षित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष या ऊपर अथवा 10वीं परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान न्यूनतम 40% अंको और प्रत्येक विषय में 50% के साथ पास और ITI से 02 साल का तकनीकी प्रशिक्षण या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। केवल निम्नलिखित स्कीम / ट्रेडों में पालिटेक्निक सहित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में 2/3 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।Mechanic Motor Vehicle, Mechanic Diesel, Electronic Mechanic, Technician Powar Electronic Systems, Electrician, Fitter Instrument, Mechanic, Draugtsman (all types), Surveyor, Geo Informatics Assistant, Information and communication Technology System Maintenance, Information Technology, Mechanic Cum Operator Electric Communication System Vessel Navigator, Machanical Egnineering, Electrical Engineering, Electronics Engineering, Auto Mobile Engineering, Computer Science, computer Engineering, Instrumentation Technology में डिप्लोमा।
अग्निवीर कार्यालय सहायक एवं स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए 162 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 77 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में 10+2/ इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल 60% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% कक्षा XII में अंग्रेजी और गणित / लेखा / बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
अग्निवीर ट्रेडसमैन (10वीं पास ऑल आर्म्स) पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 76 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) के साथ ही उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 10वीं साधारण पास, कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है।
अग्निवीर ट्रेडसमैन (8वीं पास ऑल आर्म्स) पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 76 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) के साथ ही उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 8वीं साधारण पास, कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है।
आयु सीमा:
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली में 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 (दोनो दिन शामिल) के उम्मीदवार आवेदन हेतु योग्य माने जायेंगे।
शपथ पत्र:
सभी उम्मीदवारों को 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर नए फॉरमेट के मुताबिक शपथ पत्र बनाकर लाना होगा। नया फॉरमेट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment