Skip to main content

बालोतरा जिले के पात्र उम्मीदवार 22 मार्च तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली (2024-25)



बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया। अग्निपथ योजना के तहत बालोतरा जिले के सैना भती रैली 2024-25 हेतु अविवाहित पुरुषो के लिए ऑनलाईन आवेदन www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से 13 फरवरी 2024 से प्रारम्भ हो चुका है। यह रैली प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित की जाएगी।

प्रथम चरण में अग्निवीर कार्यालय सहायक और स्टोर कीपर तकनीकी की ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा 22 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। तथा दुसरे चरण में शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा। 
सेना भर्ती रैली अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर (कार्यालय सहायक / स्टोर कीपर तकनीकी), अग्निवीर ट्रेडसमैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वीं पास योग्यता रहेगी।

अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती प्रक्रिया:
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली में www.joinindianarmy.nic.in के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन 13 फरवरी से 22 मार्च 2024 तक किया जा सकेगा। अभ्यार्थियों को कम से कम पांच परीक्षा केन्द्र चुनना होगा। जिसमे से पहले तीन केन्द्र का आवण्टन होगा। परीक्षा केन्द्र बदली हेतु अनुरोध का सुनवाई नहीं होगा। उम्मीदवार को कम्प्युटराईज ऑनलाईन परीक्षा के दिए गए समय व तारीख पर पहुंचना होगा। अन्यथा अभ्यर्थी परीक्षा से वंचित होगा। परीक्षा में अनुचित साधन का उपयोग करते पाए जाने पर परीक्षा से बाहर कर दिया जायेगा व उम्मीदवार निरस्त कर दिया जायेगा। इस संबधी अधिक जानकारी हेतु उम्मीदवार www.joinindianarmy.nic.in में दिए गए अधिसूचना को देख सकते है।

शारीरिक दक्षता टेस्ट:
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार को शारीरिक दक्षता परीक्षा जिसमें 1.6 किलोमीटर दौड़, 6 से 10 बीम निर्धारित समय में लगाने होंगे। साथ ही 9 फिट खड्डा और टेड़ा मेड़ा बैलेंस को सफलतापूर्वक पास करना अनिवार्य होगा।

विभिन्न पदों के लिए शारीरिक एवं शैक्षिक योग्यता
अग्निवीर जीडी पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 77 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार 10वीं / मैट्रिक में कुल मिलाकर 45% अंक और प्रत्येक विषय में 33% अंको उत्तीर्ण होना चाहिए। ग्रेडिंग सिस्टम का पालन करने वाले बोर्ड के लिए व्यक्तिगत विषयों में न्यूनतम डी ग्रेड (33%-40%) या अलग-अलग विषयों में 33% के साथ ग्रेड और कुल मिलाकर 'सी 2' ग्रेड या
समकक्ष कुल मिलाकर 45% के बराबर शैक्षणिक योग्यता होना अनिवार्य है। हल्के मोटर वाहन (LMV) ड्राइविंग लाइसेंस वाले उम्मीदवारों को ड्राईवर आवश्यकताओं के लिए वरीयता दी जाएगी।

अग्निवीर टेक्निकल पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 77 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार 10+2/ इंटरमीडिएट परिक्षा विज्ञान में भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ 50% अंकों वो साथ और प्रत्येक विषय में 40% अथवा 10+2/किसी भी मान्यता प्राप्त राज्य शिक्षण बोर्ड या सेंट्रल शिक्षण बोर्ड भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित और अंग्रेजी के साथ विज्ञान में इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण के साथ एनआइओएस और आईटीआई पाठ्यक्रम (केवल सरकारी संस्थान से) एनएमक्यूएफ स्तर 4 के साथ अपेक्षित क्षेत्र में न्यूनतम एक वर्ष या ऊपर अथवा 10वीं परीक्षा अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान न्यूनतम 40% अंको और प्रत्येक विषय में 50% के साथ पास और ITI से 02 साल का तकनीकी प्रशिक्षण या डिप्लोमा होना अनिवार्य है। केवल निम्नलिखित स्कीम / ट्रेडों में पालिटेक्निक सहित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में 2/3 वर्ष का डिप्लोमा होना अनिवार्य है।Mechanic Motor Vehicle, Mechanic Diesel, Electronic Mechanic, Technician Powar Electronic Systems, Electrician, Fitter Instrument, Mechanic, Draugtsman (all types), Surveyor, Geo Informatics Assistant, Information and communication Technology System Maintenance, Information Technology, Mechanic Cum Operator Electric Communication System Vessel Navigator, Machanical Egnineering, Electrical Engineering, Electronics Engineering, Auto Mobile Engineering, Computer Science, computer Engineering, Instrumentation Technology में डिप्लोमा।

अग्निवीर कार्यालय सहायक एवं स्टोर कीपर तकनीकी पद के लिए 162 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 77 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में 10+2/ इंटरमीडिएट परीक्षा किसी भी स्ट्रीम (कला, वाणिज्य, विज्ञान) में कुल 60% अंकों के साथ और प्रत्येक विषय में न्यूनतम 50% कक्षा XII में अंग्रेजी और गणित / लेखा / बुक कीपिंग में 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

अग्निवीर ट्रेडसमैन (10वीं पास ऑल आर्म्स) पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 76 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) के साथ ही उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 10वीं साधारण पास, कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है।

अग्निवीर ट्रेडसमैन (8वीं पास ऑल आर्म्स) पद के लिए 170 सेंटीमीटर ऊंचाई और छाती 76 (+5 सेंटीमीटर फुलाव) के साथ ही उम्मीदवार को शैक्षणिक योग्यता में कक्षा 8वीं साधारण पास, कुल प्रतिशत में कोई शर्त नहीं है लेकिन प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक होना अनिवार्य है।

आयु सीमा:
अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली में 01 अक्टूबर 2003 से 01 अप्रैल 2007 (दोनो दिन शामिल) के उम्मीदवार आवेदन हेतु योग्य माने जायेंगे।

शपथ पत्र:
 सभी उम्मीदवारों को 10 रुपये के स्टाम्प पेपर पर नए फॉरमेट के मुताबिक शपथ पत्र बनाकर लाना होगा। नया फॉरमेट www.joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध है।

Comments

Popular posts from this blog

राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत की शिक्षा मंत्री श्रीमान कल्ला एवम् शिक्षा राज्य मंत्री खान से वार्ता

  बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी  जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके  संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में  संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से  निस्तारण हेतु निर्...

उपखण्ड अधिकारी ने किया ग्राम पंचायत का निरीक्षण,दिये आवश्यक निर्देश

मोतीसरा : ग्राम पंचायत मोतीसरा का सिवाना उपखण्ड अधिकारी दिनेश  विश्नोई और विकास अधिकारी हनुमान राम ने आकस्मिक निरीक्षण कर जन सुनवाई की गई जिसमे ग्रामीणों ने पानी की समय पर आपूर्ति करने की मांग की गई,उपखण्ड अधिकारी ने समय पर जलापूर्ति को लेकर समय पर आपूर्ति करने का आश्वासन दिया साथ ही विकास अधिकारी ने कहा की ग्रामीण जन अपने परिवार  का चिरंजीवी मे पंजीयन जरूर करवाएं,साथ ही उपखण्ड अधिकारी और विकास अधिकारी ने स्थनीय विद्यालयों का भी औचक निरीक्षण भी किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये,हनुमान राम विकास अधिकारी ने स्कूली बच्चों के साथ कक्षा मे संवाद भी किया । इस अवसर पर सरपंच फतेह सिंह डाबली,ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिह देवड़ा, हलका पटवारी पवन सिंह,उपसरपच प्रतिनिधि जोधाराम चौधरी,वा.प., कनिष्ट सहायक ललिता मीणा,सुरक्षा गार्ड जबराराम सहित ग्रामीण जन मौजूद रहे।

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा सम्पन्न

सुरेश कुमार  सिवाना -19 मार्च 2023,नवभारत साक्षरता कार्यक्रम मूल्यांकन परीक्षा को लेकर सिवाना ब्लॉक के समस्त पीईईओ क्षेत्रों में साक्षरता प्रभारियों ने रविवार को छुट्टी के दिन भी अपनी सराहनीय उपस्थिति के साथ मूल्यांकन परीक्षा संपन्न करवाई। नवसाक्षरों की परीक्षा हेतु गहनता से अपने सुझावों का आदान प्रदान करते हुए अनुभव तथा प्रशिक्षण के आधार पर केन्द्राधीक्षकों के सान्निध्य में दो वीक्षक तथा साक्षरता प्रभारी की मौजूदगी में इसे अंजाम दिया गया,जिसमें धारणा सिणेर,मिठोड़ा,पादरू,कुंडल,कुसीप, भीमगोडा,थापन,मेली,मोकलसर,धीरा जैसे कई गांवों के सैकड़ों नवसाक्षरों ने हिस्सा लेकर इस परीक्षा में बैठकर खुशी जाहिर की और उन्होंने साक्षर होने के लिए तत्परता दिखाई।ज्ञात रहे,असाक्षर महिला पुरुष जिनका पूर्व में हर ग्राम पंचायत स्तर पर सर्वे किया गया था,उनकी संख्यात्मकता एवं बुनियादी साक्षरता परीक्षा के लिए आज ग्राम पंचायत स्तर पर 50असाक्षरों की परीक्षा संपन्न करवाई गई।महात्मा गांधी पुस्तकालय एवं वाचनालय भी हर ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित है,ताकि हर नवसाक्षर उसमें अधिकाधिक हिस्सा लेकर अपना ज्ञानार्जन कर सक...

रायपुर में राजीव गांधी वॉलिंटियर्स की एक दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित

रायपुर/शीतल प्रजापति रायपुर पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय राजीव गांधी युवा मित्र इन्टरशिप व युवा वॉलिंटियर की एक दिवसीय कार्यशाला रायपुर पंचायत समिति हरिपुर में आयोजित हुई। जिसमे काफी संख्या में वॉलेंटियर्स ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक निदेशक कैलाश चंद्र ,प्रवीण सिंह राजपुरोहित रायपुर, बीएसओ नरेश,दीक्षांत व्यास ,विजय राज बोहरा ,अनुराग रिणवा,मनीष कच्छवाह,जयेश दवे,सुनीता शर्मा,शीतल कुमारी,चन्द्रा चौहान,संदीप सेन,सविता चौहान सहित 78 वॉलिंटियर ने कार्यशाला में भाग लिया। आयोजित कार्यशाला में वॉलिंटियर्स का पंजीकरण किया गया । इसके पश्चात उद्घाटन सत्र में अतिथियों का स्वागत किया गया एवं आर वाई एमपी कार्यक्रम की संक्षिप्त जानकारी दी। दोपहर में राजीव गांधी युवा वॉलिंटियर्स संवाद कौशल राज्य सरकार की योजनाओं की आमजनों को जानकारी योजनाओं के लाभार्थियों एवं लाभार्थी परिवार व्यक्तियों को सूचना का संग्रहण करना तथा निरोगी राजस्थान अभियान,मुख्यमंत्री निशुल्क दवा,मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना,उड़ान योजना, एक रुपए किलो गेह...

देवदर्शन यात्रा के तहत जगह-जगह पर कैलाश चौधरी का स्वागत, देवस्थानों में लिया भाजपा की जीत का आर्शीवाद

लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद देव दर्शन यात्रा के तहत संसदीय क्षेत्र पहुंचें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का भाजपा कार्यकर्ताओं और आमजन की ओर से हुआ जगह-जगह पर स्वागत सुबह 08 बजे जोधपुर एयरपोर्ट से बायतु में खेमा बाबा मंदिर दर्शन तक कार्यक्रमों की लंबी कतार बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद बुधवार को पहली बार संसदीय क्षेत्र पहुंचे। केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के सुबह 08 बजे जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके बाद भाजपा प्रत्याशी और केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी का काफिला जोधपुर शहर में विभिन्न स्वागत कार्यक्रमों से गुजरते हुए आगे बढ़ा। कैलाश चौधरी ने जोधपुर शहर में भगत की कोठी स्थित वीर तेजाजी मंदिर एवं पाल बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर जीत का आशीर्वाद लिया। भाजपा प्रत्याशी घोषित होने के बाद केंद्रीय...

आकाशीय बिजली गिरने से कृषक दंपति घायल

मोतीसरा@डीपी न्यूज़ .मोतीसरा में खेत मे काम कर रहे कृषक दंपति पर आकाशीय बिजली गिरने से घायल, पीराराम चौधरी घायल दंपति को सिवाना अस्तपाल में भर्ती किया गया।

विकलांग महिला को नसीब नही हुआ शौचालय,फरियाद लेकर कई बार ग्राम पंचायत गई लेकिन कोई भी सुनता

मायलावास@डीपी न्यूज .केंद्र और राज्य सरकार भले ही महिला उत्थान के लिए कई प्रकार के योजना बना रही है और सशक्त बनाने को लेकर सरकार सजग है लेकिन जिले के सिवाना उपखंड क्षेत्र के मायलावास में एक विकलांग महिला पार्वतीदेवी पत्नी मनोहर सिंह राजपुरोहित शौचालय बनवाने के लिए दर दर भटक कर गुहार लगा रही है की मेरे घर पर शौचालय बना दीजिए, लेकिन विकलांग महिला को सिर्फ आश्वासन देकर टरका दिया जा रहा है। विकलांग महिला का कहना है की कई बार बीडीओ प्रधान और विधायक तक शिकायत दर्ज करवा दी लेकिन मुझे अभी तक शौचालय नहीं दिया,स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत सभी को मिल भी चुका है। विकलांग महिला को शौच के लिए एक किलोमीटर रेलवे फाटक पार कर जाना मजबूरी बन गई,हमेशा रेल आने जाने का खतरा बना हुआ रहता। विकलांग होने के कारण महिला बड़ी मुश्किल से पटरी पार कर पाती हैं जन सुनवाई में भी सुनवाई नही: विकलांग महिला और उसके पति का कहना है की जन सुनवाई की दिन ग्राम पंचायत है लेकिन हमारा परिवाद भी दर्ज नही किया गया,वहा से चले जाने के लिए कह दिया गया। इधर , पत्रकार ने व्हाट्सएप माध्यम से मामले को अवगत करवाया तो प्रधान मुकन सिंह राज...

वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के साथ शिक्षक अभिभावक बैठक संपन्न

धारणा 21 जनवरी 2023 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में मुकन सिंह राजपुरोहित प्रधान पंचायत समिति सिवाना के विशिष्ट आतिथ्य तथा अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता और वगतावर सिंह राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत धारणा के सान्निध्य में संपन्न हुआ।मुख्य अतिथि के रूप में प्रधान श्री राजपुरोहित ने बालिका विद्यालय बनाने की घोषणा के साथ काफी घोषणाओं का पिटारा,सरपंच प्रतिनिधि द्वारा दिए गए स्मरण पत्र तथा ज्ञापन पर खोल दिया गया।विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य पुखराज सिंह राजपुरोहित,बुध सिंह राजपुरोहित,रसूल खान,इंद्रा राम, भोपालसिंह,छोगसिंह,हेमाराम माली,वींजाराम,हंजा राम वार्ड पंच,घेवर राम, लाख सिंह,मोहनलाल सोलंकी जेठाराम माली,मंगल सिंह राठौड़ सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक तथा जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।इस क्षेत्र के समस्त विद्यालयों के कर्मचारी गण भी उपस्थित हुए।विद्यालय में आज के इस कार्यक्रम के भामाशाह हुकम सिंह राजपुरोहित जिन्होंने भोजन व्यवस्था तथा टेंट व्यवस्था वगतावर सिंह राठौड़ ने की।मुकन सिंह राजपुरोहित के उद्बोधन में विद्यालय में शैक्षिक तथा...

पांचल ने मेघवाल समाज आरोग्य भवन,जोधपुर के लिए किया 15000 रूपये का आर्थिक सहयोग

DP NEWS MEDIA   सिवाना/जोधपुर जोधपुर एम्स सहित कई निजी अस्पतालों में ईलाज हेतु आने वाले मेघवाल समाज के मरीजों और उनके परिजनों के लिए ठहरने और घर जैसा वातावरण देने के लिए एम्स हॉस्पिटल जोधपुर के पास मेघवाल समाज आरोग्य भवन धर्मशाला हेतू समाज के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कार्मिक और भामाशाह,सामाजिक कार्यकर्ता ने मिलकर समाज सेवा की भावना से भूखंड क्रय कर पुनित कार्य शुरू किया हैं जिसमें समाज बन्धुओं द्वारा लाखों रूपयों का सहयोग किया जा रहा हैं।  जिसमें गांव मोतीसरा सिवाना जिला बालोतरा के निवासी जगदीश कुमार पांचल पुत्र पूनमा राम पांचल ने 15000 रूपए का आर्थिक सहयोग किया गया हैं। पांचल वर्तमान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय डऊकियों की ढाणी जिला बाड़मेर में अध्यापक पद पर सेवारत हैं। पांचल ने बताया कि मैंने पे-बैक-टू-सोसायटी की भावना से इस पुनित कार्य में समाज उत्थान व सेवा के लिए आर्थिक सहयोग किया हैं। और कहा कि समाज विकास में सहयोग करना प्रत्येक व्यक्ति का प्रथम कर्तव्य होता हैं हमें समाज में आर्थिक, सामाजिक एवं राजनीतिक सहयोग करना चाहिए। एक परिचय :-  जगदीश कुमार पांचाल अध्याप...

कार्यस्थल पर महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरी - सिद्धार्थ दीप

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन बालोतरा@डीपी न्यूज मीडिया । माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के एक्शन प्लान के निर्देशानुसार नगर परिषद बालोतरा मे कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न रोकथाम जागरूकता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिद्धार्थ दीप ने किया शिविर का आयोजन किया गया।  जिसका उद्देश्य महिलाओं को उनके वैधानिक अधिकारों और उनके लिए उपलब्ध कानूनी संसाधनों के बारे में जागरुकता पैदा करना है। नगर परिषद की महिला सफाई कर्मचारियों और मनरेगा की महिला कर्मियों को संबोधित करते हुए सचिव सिद्धार्थ दीप ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, बाल विवाह, कन्या भु्रण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को रोकने के लिए जागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने महिला सशक्तीकरण और महिलाओं के कानूनी अधिकारों व विधिक सहायता के बारे में विस्तार से चर्चा की। सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि ‘‘कार्यस्थल पर महिलाओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरी है। किसी भी महिला को कार्यस्थल पर किसी भी प्रकार के शोषण का सामना नहीं करना चाहिए। उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक रहने और किसी भी प्रकार के उत्पीड़न का...