Suresh Kumar Siwana
मायलावास कस्बे के पुराने पंचायत भवन में बुधवार को इंदिरा रसोई का फिता काटकर किया सिवाना प्रधान मुकंन सिंह राजपुरोहित ने किया। उद्घाटन उद्घाटन को इस अवसर पर सिवाना विकास अधिकारी चतुर्भुज ढाका ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में इंदिरा रसोई शुरू करने से ग्रामीण क्षेत्र के गरीब लोगों को भी कम कीमत पर शुद्ध एवं पौष्टिक भोजन मिल सकेगा सरपंच अशोक सिंह राजपुरोहित ने कहा कि प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस सरकार गरीबों को हर कार्य को सेवा भावना से करती है।। समारोह को संबोधित करते हुए सिवाना प्रधान मुकंन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का संकल्प है कि उनके प्रदेश में कोई भूखा न सोए कार्यक्रम में सिवाना प्रधान मुकंन सिंह सिवाना विकास अधिकारी चतुर्भुज ढाका मायलावास सरपंच अशोक सिंह मायलावास ग्राम विकास अधिकारी हितेश कुमार प्रिंसिपल हनवंत सिंह भायल पूर्व सरपंच भिखी देवी राजविका से मुकेश कुमार क्लस्टर प्रबंधक सिवाना अमृतलाल देवराज पीएमआईएस मैनेजर मातृशक्ति सिएलएफ अध्यक्ष मोकलसर मधु देवी आंगनवाड़ी संघ अध्यक्ष सिवाना कांता राजपुरोहित एलडीसी ओमप्रकाश वह सभी ने रसोई में खाना चखकर गुणवत्ता जांची। उन्होंने कहा कि इंदिरा रसोई ग्रामीण क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए वरदान साबित होगी। गरीब और जरूरतमंद लोगों को सिर्फ 8 रुपये में पौष्टिक भोजन मिलेगा। इंदिरा रसोई सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक शाम का खाना शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक संचालित होगी कार्यक्रम में समस्त मायलावास के ग्रामवासी रहे मौजूद
Comments
Post a Comment