बूथ केंद्रो का औचक निरीक्षण किया।
मोतीसरा@डीपी न्यूज़ : ग्राम पंचायत मोतीसरा के बूथ केंद्र 223 ,224 और 225 का सिवाना नायब तहसीलदार दिलीप कुमार. और नरसिंग पाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया गया । जिसमे मतदाता नाम जुड़वाने,हटाने,संशोधन संबधित बीएलओ मदन लाल बामनिया और अचला राम बामणया से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को 01/10/23 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवाओ के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु आवेदन करने की अपील की ।
इस अवसर पर सरपंच फतेह सिंह् बीएलओ मदन लाल बामनिया ईमित्र संचालक निर्मल कुमार,आयुष ललित गर्ग, उप सरपंच प्रतिनिधि जोधाराम तरक् मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment