दो दिवसीय शिविर हुआ आयोजित
मोतीसरा : ग्राम पंचायत मोतीसरा के पंचायत परिसर मे 10 और 11 दो दिवसीय महंगाई राहत बचत शिविर का आयोजन हुआ, जिसमे 47 लाभार्थियों को गारंटी कार्ड वितरित किया गया। इस अवसर पर प्रधान मुकन सिंह,पूर्व प्रधान गरिमा राजपुरोहित, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई,तहसीलदार हातिम खान,विकास अधिकारी हनुमान राम सरपंच फतेह सिंह,ग्राम विकास अधिकारी नरपत सिंह देवड़ा सहित कार्मिक और ग्रामीण जन मौजूद रहे।
लोक कलाकारों का बहुमान: मोतीसरा मे शिविर पूर्व संध्या कार्यक्रम मे प्रस्तुति देने वाले कलाकार पारसमल,सकाराम,चंद्राराम,तगाराम आदि को विकास अधिकारी हनुमान राम ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और योजना के तहत आवेदन करने को निर्देशित किया।
उपखण्ड अधिकारी ने स्कूलों का किया निरीक्षण: सिवाना उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई ने राबाउप्रावि और् राउमावि मोतीसरा का निरीक्षण कर शिक्षण व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश भी दिये।
ग्रामीणों ने की सडक की मांग: ग्रामीणजन ने प्रधान और शिविर प्रभारी को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया की विगत कई वर्षो से डाबली रोड टूटी हुई जिससे राहगीरों भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जिससे प्रधान ने आश्वाशन दिया जल्द किया जाएगा।
Comments
Post a Comment