परिहार ने कहा की आमजन मांगते रहे,सरकार देती रहेगी
मोकलसर@डीपी न्यूज़ । सिवाना उपखण्ड क्षेत्र के मोकलसर रिको क्षेत्र मे विकास कार्यो का फीता काटकर शिलान्यास रिको निदेशक सुनील परिहार द्वारा किया गया । परिहार ने अपने भाषण मे कहा की राज्य सरकार ने मोकलसर रिको के लिए 1 करोड़ 34 लाख की राशि विकास कार्यो के लिए पारित् की गई ।जिसमे रोड,बिजली,दीवारी आदि कार्य किये जाएगे।परिहार ने कहा की आमजन मांगते रहे,सरकार देती रहेगी ।राज्य मे विकास की कोइ कमी नही रहेगी।इस कार्यक्रम मे मायालवास आशोक् सिंह राजपुरोहित ने राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी,साथ ही मायालवास मोकलसर मे पानी व्यवस्था को लेकर रिको निदेशक से मांग की । पूर्व विधायक मोटाराम मेघवाल, मोकलसर सरपंच घेवरचंद सेन राखी सरपंच प्रतिनिधि जुंझाराम परिहार,युवा कांग्रेस अध्यक्ष धीरज गुर्जर,रिको सहायक अधिकारी सहित युवा उधमी और ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment