सिवाना/डीपी न्यूज़।
अम्बेडकर जयंती समारोह को लेकर सिवाना के खाखरलाई रोड़ मेघवाल सभा भवन पर बैठक आयोजित की गई,जिसमें 14 अप्रैल को विश्व रत्न डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 132वी जयंती मानने का निर्णय लिया गया । जयंती को लेकर पूर्व तैयारियों को लेकर चर्चा हुई । साथ ही सर्वसमिति से जयंती समारोह कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष पद पर बंशीलाल भील मिठोड़ा,उपाध्यक्ष पद पर रमेश कुमार सरगरा मायलावास,रामाराम पादरु,महासचिव नारायण सोलंकी कुशीप,धर्माराम जिनगर सिवाना,सचिव छगनलाल बारूपाल,हुकमाराम मेली,कोषाध्यक्ष माला राम धीरा,प्रचार मंत्री पारस मल मायालवास,भैराराम,जबरेशपादरु,हुकमाराम बुल्ला,मिडिया प्रभारी नवीन सोलंकी मायालवास,निर्मल कुमार पांचल मोतीसरा,कानू सोलकी,लतीफ खान मोकलसर को जिम्मेदारी सौपी गई। इस दौरान नव चयनित कर्मचारियों कुन्दन् मल् ,कुमार बॉस,महेन्द्र वेगड़ का बहुमान भी माला और साफा द्वारा किया गया । इस दौरान समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment