सिवाना/सुरेश कुमार अम्बेडकर जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में 14 अप्रैल को आयोजित होने वाली डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रम व बाइक रैली की रूपरेखा को लेकर बैठक हुई ।
बैठक में सर्वसम्मति से बंशी राणा मिठोड़ा को कार्यक्रम का संयोजक नियुक्त किया गया । इस दौरान बैठक में कस्बे में मुख्य बाजार में बाइक रैली निकालने का प्रस्ताव पारित किया गया इसके पश्चात ग्राम पंचायत परिसर में उपखण्ड स्तरीय जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा । बैठक में कार्यक्रम की सूचना को प्रचार प्रसार के माध्यम से घर घर पहुंचाने का आह्वान किया जिससे आमजन कार्यक्रम में शिरकत कर सके ।
इस दौरान पिछले वर्ष में सरकारी नौकरियों में चयनित व पिछले वर्ष 10वीं, 12वीं कक्षा में 75 80% से अधिक प्राप्त अंक वालों को कार्यक्रम में सम्मानित करने का प्रस्ताव पारित किया गया । कार्यक्रम में आय व्यय , कार्यक्रम में खर्चों के लिए सामाजिक सहयोग लेने की बात कही गयी । इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग अलग कमिटी का गठन किया गया जिसमें बाइक रैली। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्वसमाज को उपखण्ड मुख्यालय पर 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती समारोह व बाइक रैली में आने के लिए आमंत्रित किया गया ।
Comments
Post a Comment