सिवाना::: भगवान राम का जन्मोत्सव रामनवमी गुरुवार को श्रद्धा और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आकर्षक झांकी के साथ शोभायात्रा और विशाल वाहन रैली भी निकाली गई.
जिससे पूरा शहर राममय हो गया. रामभक्तों द्वारा पूरा शहर केशरियां झंडे-झंडियों से सजाया गया था, वहीं परंपरागत रूप से सदर बाजार से बस स्टेशन गांधी चौक होते हुए विशाल शोभायात्रा निकाली गई. शोभायात्रा को देखने मार्ग में हजरों की भीड़ मौजूद रही. परंपरागत परिधान में सैकड़ों लोगों के द्वारा शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया. इस बार भी लोगों ने उत्साह के साथ इसमें भाग लिया. इस विशाल शोभायात्रा में शहर के कई गणमान्य, युवा, महिला, पुरूष भी इसमें शामिल हुए. शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओ के लिए लोगों ने अपने स्तर से कहीं शरबत तो कहीं फूलों से किया गया स्वागत . शोभायात्रा में शामिल लोगों ने लगातार जय श्रीराम के नारे लगाते रहे
Comments
Post a Comment