सिवाना/बालोतरा(सूरेश कुमार)
डॉ उदित राज नेशनल चेयरमैन न्यू दिल्ली व महेंद्र नागोरी प्रदेश संयोजक नागोरी गेट जोधपुर के अनुसार अनुसूचित जाति/जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ राजस्थान के विधान में प्रदत्त शक्तियों एवं अधिकारों का प्रयोग करते हुए जिला बालोतरा के जिला संरक्षक-राजूराम पंवार,जिला संयोजक-बोणा राम भील,जिलाध्यक्ष-दुदाराम बारूपाल, जिला महासचिव-डॉक्टर भेरूलाल चौहान,जिला उपाध्यक्ष-सुरेश सोनगरा व माधु लाल भील,जिला संयुक्त सचिव-लिखमाराम मेघवाल और कोषाध्यक्ष पद हेतु केवल राम को मनोनयन के साथ नियुक्ति दी गई है!उन्होंने बताया कि आपकी संगठन के प्रति निष्ठा,समर्पण एवं सक्रियता को मद्देनजर रखते हुए आपके कुशल एवं सक्षम नेतृत्व में यह कारवां अखिल भारतीय परिसंघ को मजबूती प्रदान करेगा एवं नए आयाम तक पहुंचने में कारगर साबित होगा,हम ऐसी आशा करते हैं।अपने जिले बालोतरा इसके प्रत्येक ब्लॉक में सर्वसम्मति से ब्लॉक संरक्षक,ब्लॉक संयोजक,ब्लॉक अध्यक्ष व ब्लॉक महासचिव का मनोनयन कर नियुक्ति प्रदान करें।कमेटी विस्तार के साथ संगठन को मजबूती प्रदान करने
Comments
Post a Comment