सिवाना-29मार्च2023,कलेक्टर सभागार में विभिन्न ब्लॉकों से शिरकत करने वाले अधिकारीगणों को जिलाधीश महोदय बाड़मेर,संयुक्त निदेशक जोधपुर व सीडीईओ-बाड़मेर के कर कमलों द्वारा पुरस्कृत किया गया। "नो-बैग-डे" पर सिवाना ब्लॉक ने संपूर्ण जिले में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एक शानदार तोहफा अपने खाते में दर्ज कराया।श्री हनुमान राम चौधरी ने यह पुरस्कार प्राप्त कर सिवाना ब्लॉक के सभी विद्यालयों के कर्मचारी
गण व अधिकारीगणों को गौरवान्वित किया।इसके लिए हम सभी इसे गर्व का विषय समझ कर प्रसन्नता जाहिर करते हैं तथा प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हनुमान राम चौधरी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करते हैं।कहा भी गया है-"कर्म करो तो फल मिलता है, आज नहीं तो कल मिलता है!"श्री चौधरी ने बताया कि-यह संपूर्ण ब्लॉक सिवाना के समस्त विद्यालयों के स्टाफ की लगन,मेहनत और निष्ठा का परिणाम है,जिससे सिवाना ब्लॉक को जिला कलेक्टर महोदय द्वारा सर्वश्रेष्ठ ब्लॉक पुरस्कार प्रदान हुआ है।
Comments
Post a Comment