मायालवास/डीपी न्यूज़ :
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 2 अप्रैल 2018 के sc st act के लिए देश व्यापी बंद के दौरान शहीद हुए वीरों के सम्मान में श्रदांजली सभा मेघवाल समाज मायलावास के आम चोहटे पर रखी गई,जिसमे समाज के सभी लोगो ने भाग लिया।कैंडल जलाकर शहीदों को सम्मान दिया।इस अवसर पर बाड़मेर बसपा जिला प्रभारी सूजाराम मेघवाल,जुहारा राम,भैरा राम(पं स सदस्य)राजूराम,किशन,रमेश/गोमाजी,सूजाराम जोगसान,जुंजाराम,गोमाराम,देदाराम,हँसाराम, भटेंद्र,बाबूलाल नर्सिंग, सावलराम,सोमाराम,भंवरलाल, दौलाराम आदि जनों ने भाग लिया।आज का दिन अधिकार दिवस के रूप में मनाया गया।कार्यक्रम बाड़मेर/बालोतरा जिले की सिवाना तहसील के गांव मायलावास में रखा गया।
Comments
Post a Comment