बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणा
नवदंपति को संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर की तस्वीर भेंट की
पचपदरा
स्थानीय क्षेत्र के सरवड़ी गांव में विवाह समारोह समाजसेवी मुकेश देवपाल व सोमा मांगस की शादी के अवसर पर मेघवाल युवा विकास समिति मिडिया प्रभारी हीराराम सेजू पचपदरा, अध्यापक भीमाराम देवपाल व बुर्जुगों द्वारा नवदंपति को संविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर की तस्वीर भेंट कर एक नई शुरुआत हुई। बालोतरा मेघवाल युवा विकास समिति के द्वारा शिक्षा जागरूकता के तहत बेटियों के पारिवारिक जीवन की शुरुआत कर शुभ अवसर पर नवदम्पत्ति को बधाई दी। वहीं मेघवाल शिक्षा एवं विकास संस्थान कल्याणपुर द्वारा चलाये जा रहे बालिका शिक्षा के तहत् बालिका छात्रावास में मुकेश देवपाल के पिता मालाराम सरवड़ी द्वारा उनके सुपुत्र के विवाह समारोह सभा के अवसर पर मालाराम,मादाराम ,मांगाराम,ढलाराम, भैराणी परिवार द्वारा बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण हेतु एक लाख की घोषणा की गई। शिक्षा के क्षेत्र में किया गया दान पीढ़ियां याद करती है। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष भीमाराम देवपाल,अध्यापक भीमाराम देवपाल, प्राचार्य जोगाराम देवपाल, मेघवाल युवा विकास समिति मिडिया प्रभारी हीराराम सेजू, भीम आर्मी साजियाली अध्यक्ष डुंगर बारुपाल, भीखाराम देवपाल, महेन्द्र कंडेला नागाणा, , महेन्द्र पडियार, महेन्द्र धर्मसर, वार्ड पंच खेताराम देवपाल, मांगीलाल देवपाल, सुजाराम देवपाल, नारायण थोब, पदमाराम थोब,देवाराम साजियाली, जितेन्द्र देवपाल, सहित समाज के मौजिज लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment