सूरेश कुमार
धारणा स्कूल में अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम श्री हनुमान राम चौधरी द्वारा औचक निरीक्षण कर विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को निरीक्षण करने के साथ विशेष हिदायतें दी गई,जिसमें आधार-जनाधार अपडेशन,ज्ञान संकल्प पोर्टल पर राशि जमा कराने तथा छात्रों की उपस्थिति पोषाहार व्यवस्था,गृह कार्य की जांच,एबीएलकिट का उपयोग तथा बोर्ड परीक्षाओं को व्यवस्थित रूप से संचालित करने की विशेष सतर्कता बरतने की हिदायतें दी।प्रधानाचार्य चंपालाल जीनगर को निर्देशित किया कि आप अपने पीईओ क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का निरीक्षण करते रहें तथा कोताही बरतने वाले शिक्षकों को,विद्यार्थियों के लिए सुगम व प्रभावी शिक्षण हेतु समय-समय पर बैठक लेकर इसे विशेष प्राथमिकता देते हुए पाबंद करें तथा विभाग द्वारा मांगी गई सूचनाओं को समय पर पहुंचाने या ऑनलाइन फीड करने हेतु निर्देशित करें।विभिन्न सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभों के प्रचार प्रसार के साथ संबंधित पात्र विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करें तथा हर कार्य में उसकी रैंकिंग बढ़ाने के साथ शिक्षण में गुणवत्ता बनाए रखने के लिए भी आगाह किया।पीईईओ धारणा ने भी निंबाला,झांगर,तांडाबेरा,दीपाजी का बेरा सहित विभिन्न स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने हेतु निर्देशित किया।उसमें कमीपेशी देखकर उसे तुरंत पूर्ण करने को कहा।कुछ मामलों में शत-प्रतिशत परिणाम नहीं मिलने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई।आरकेएसएमबीके बाबत आज सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक रखी गई,जिसमें रावला बेरा,नयापुरा,तांडावेरा के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment