बाडमेर , 15 मार्च आज बाडमेर में बसपा के तत्वाधान में बामसेफ डीएस 4 बसपा के संस्थापक मान्यवर कांशीराम की 89 वीं जयंती रांयल होटल में मनाई गई ।
मुख्य जिला प्रभारी सुजाराम ने पार्टी की संगठनात्मक समीक्षा करते हुए जिले की 7 विधानसभाओं के बूथ कमेटियां बनाने का जिम्मा कार्यकर्ताओं को सोपा ।
जिसमे बाडमेर का राजेन्द्र सामरिया को , शिव नारायणराम , मौखाब मौला बक्श ,बायतु चेलाराम ,पचपदरा का नारायण गर्ग जिला अध्यक्ष को , गुड़ामालानी चेनाराम , चोहटन भींयाराम , सिवाना पोकरराम , गौतम , नगेन्द्र को जिम्मेदारी दी गई ।
पुर्व जिला अध्यक्ष हरखाराम , डूंगर दास खिची , चंद्र गोलियां ,पन्नाराम नोएडा , दिनेश धोरीमन्ना , भंवरनाथ कालबेलिया , निंबाराम भीमडा ,मनोहर लाल जटिया , कुलदीप बारूपाल ,भारताराम लुणाडा , महेश भाटा, सहित सैकड़ों बसपा समर्थक उपस्थित रहें ।
अध्यक्षता - नारायणराम गर्ग भिमड़ा ने की । संचालन जिला कार्यकारणी सदस्य मोला बक्श ने किया । मुख्य अतिथि सुजाराम थे ।
यह जानकारी मुख्य जिला प्रभारी सूजाराम ने दी
Comments
Post a Comment