धारणा 18मार्च-2023
सामुदायिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिवाना से आई मेडिकल टीम ने आज धारणा में ममता एक्सप्रेस द्वारा मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई,जिसमें बुखार,खांसी,एलर्जी,पेट दर्द,सिर दर्द,त्वचा रोग संबंधी कई सामान्य बीमारियों की जांच कर सैकड़ों पुरुष,महिलाओं,विद्यार्थियों,विद्यालय स्टाफ आदि को चिकित्सा सेवाएं प्रदान की गई,जिससे आमजन को इसका बहुत लाभ मिला।सभी ने इस कार्य की सराहना की।गौतम चंद जीएनएम,धनवंतरी एएनएम,कार्तिक कुमार ने सराहनीय सेवाएं दी।मोटा राम पंवार ने धारणा सीनियर विद्यालय तथा आंगनवाडी से जुड़े कई बालक बालिकाओं का सर्वे करके मेडिकल जांच हेतु सहायता की तथा निशुल्क दवाई दिलवाई।डोर टू डोर जाकर तरह-तरह की दवाइयां देकर आमजन को लाभ दिया गया जो कि पुण्य का कार्य भी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न
राज्य सरकार के निर्देशानुसार विद्यालय की भौतिक सुविधाओं,आधार जनाधार अपडेशन,मिड डे मील,बाल गोपाल योजना,परीक्षा व्यवस्था अन्य शैक्षणिक गतिविधियों को लेकर चर्चा की गई,जिसमें पीईईओ क्षेत्र के कई शिक्षक तथा एसएमसी/एसडीएमसी सदस्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment