धारणा.राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धारणा में समाजोपयोगी उत्पादन कार्य शिविर के चौथे दिन कई तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित हुई और उनका परिणाम भी हाथों हाथ आ गया,जिससे बच्चों में कोतूहल और जिज्ञासा के साथ में सारी गतिविधियां सकारात्मक तथा बेहद रोचक बनी रही।बालकों में कुछ नया सीखने,नवनिर्माण करने तथा अपने हुन्रर को आजमाने के लिए यह सही वक्त है,जब उनकी प्रतिभाओं को तराशने का अवसर दिया जाता है।प्रधानाचार्य चंपालाल जीनगर के मार्गदर्शन में इस शिविर के प्रभारी मोटा राम पंवार ने विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने हेतु उत्तम व्यवस्था बनाए रखी,जिसमें शारीरिक शिक्षक लक्ष्मण सिंह राठौड़ तथा वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश विश्नोई, ओमप्रकाश डारा सहित कई स्टाफ साथियों ने सहयोग प्रदान किया।छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता,अंत्याक्षरी, क्विज,स्वच्छता कार्यक्रम,कक्षा कक्ष की सजावट,पेड़ पौधों की सुरक्षा, सहित मेहंदी प्रतियोगिता तथा पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेते हुए रोजमर्रा की भांति निबंध और कविता पाठ में हिस्सा लेकर अपने अपने भाग्य को आजमाया और प्रतिस्पर्धा के अंतिम समय तक इस कार्यक्रम में समान रूप से भागीदारी बनाए रखी।रस्साकशी में बालक बालिकाओं का जोश इतना बढ़ गया कि स्टाफ ने भी रस्साकशी प्रतियोगिता में भाग लेकर एक प्रेरणात्मक उदाहरण प्रस्तुत किया।जिससे सब में जोश जाग उठा।संजू चौधरी,सुमन गुर्जर तथा गणपत माली ने18प्लस के कोरोनावायरस से बचाव हेतु टीकाकरण कार्यक्रम भी रखा,जिसमें कई बालक बालिकाओं ने अपना प्रथम व द्वितीय डोज टीकाकरण का लाभ लिया।इस अवसर पर अध्ययनरत सभी शिक्षार्थियों व स्टाफ हेतु सामूहिक भोजन की व्यवस्था रखी गई।पांच दिवसीय इस शिविर में 24 दिसंबर को इसका समापन होगा।
बाड़मेर@डीपी न्यूज़ । राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष भोमा राम गोयल ने बताया कि शिक्षा संकुल में आज राजस्थान शिक्षक संघ( शेखावत) के प्रतिनिधि मंडल से शिक्षा मंत्री डा. बी डी कल्ला, राज्य मंत्री जाहिदा खान, और शिक्षा सचिव नवीन जैन से संगठन के सात सूत्री माँगपत्र पर वार्ता हुई। प्रतिनिधी मण्डल में प्रदेशाध्यक्ष महावीर सिहाग,प्रदेश मंत्री उपेंद्र शर्मा,श्रवण पुरोहित,पोखर मल सहित पांच सदस्य सम्मिलित हुए ।हर बिंदु पर बिंदुवार वार विस्तृत वार्ता हुई, जिसमें गंगानगर के तीन साथियों के निलम्बन को तुरंत प्रभाव से बहाल करने पर सहमति बनी। साथ ही सभी माँगों पर त्वरित गति से कार्यवाही करने के लिए शिक्षा सचिव ने आश्वस्त किया। और जिला उपाध्यक्ष एवम पर्यावरण पाठशाला संयोजक अनिल परमार ने बताया कि शिक्षा मंत्री जी जल्दी ही CM साहब से वार्ता का समय तय करके संघ के प्रदेश कार्यकारिणी को अवगत करवाया जाएगा।वार्ता के दौरान शिक्षा मंत्री ने पूर्व वार्ता में संगठन से किए गए कमिटमेंट के आधार पर शिक्षा सचिव को माँगपत्र के त्वरित गति से निस्तारण हेतु निर्...
Comments
Post a Comment