कृषक मित्र संघ राजस्थान के कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री व मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन
बाड़मेर /धोरीमन्ना (बाबूराम)
कृषक मित्र संघ राजस्थान के कार्यकर्ताओ ने अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को सौपा ज्ञापन ।
धोरीमन्ना के राणासर निवासी पदमाराम पातलीया ने जानकारी देकर बताया कि जिला झोटवाड़ा में कृषि मंत्री लालचंद कटारिया एवं मुख्य मंत्री अशोक गहलोत के कार्यक्रम में कृषक मित्र संघ राजस्थान का सभी जिलों से आए प्रतिनिधि मंडल ने अपनी मांगों को लेकर कृषि मंत्री लालचंद कटारिया व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार को ज्ञापन सौंपा गया।
वापस आते समय कालवाड़ के पास बस का हुआ एक्सीडेंट जिसमें रमेश कुमार सिवाणा के आई कुछ चोट । बाडमेर से
पदमाराम पातलीया, रामसिंह, सोहनलाल, जोगाराम, मानाराम, रामेश्वर गर्ग, जेठाराम,भीमदान देवल,सवाई माधोपुर से शीवकरण मीणा,शेर सिंह , एवं कोटा से सीपी ,सुमन प्रकाश चन्द्र आदी मोजुद रहे
Comments
Post a Comment