सिवाना@डीपी न्यूज़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीमगोड़ा में भामाशाह इंद्र सिंह पुत्र अनोप सिंह दहिया द्वारा विद्यालय में कंप्यूटर सेट प्रिंटर भेंट किया गया.भामाशाह द्वारा स्कूल में कम्प्यूटर व प्रिंटर भेंट करने से ऑनलाइन सम्बन्धी कार्य करने तथा पेज स्क्रीन करने व प्रिंट निकालने की सुविधा का लाभ मिल सकेगा. वही स्कूल स्टाफ ने भामाशाह का आभार जताया।
विद्यालय के प्रधानचार्य मुकेश सेन ने भामाशाह का बहुमान किया तथा बताया कि विद्यालय विकास के लिए गांव के भामाशाहों व ग्रामीणों का अच्छा सहयोग मिल रहा है।
इस अवसर पर हरि सिंह दहिया,हीराराम, पूनम बिश्नोई, बबली जांगिड़, वीरू कवर, शकुंतला पवार ,एलडीसी गोविंद भाई गहलोत भीमगोड़ा सरपंच उमेश सरगरा ने भामाशाह का आभार व्यक्त किया ।
Comments
Post a Comment