डीपी न्यूज़ मीडिया :: सुरेश कुमार
रक्तदान ही जीवनदान - सोनी
बालोतरा :: राजकीय नाहटा अस्पताल ब्लड बैंक में संविधान दिवस के उपलक्ष में रक्तकोष मित्र मंडल सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमे 31 युवाओं द्वारा रक्तदान कर संविधान दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों के साफा एवं माला से सम्मान किया गया।रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि उगम राज सोनी थानाधिकारी बालोतरा ने बताया की रक्तदान महादान हैं इससे बढ़कर कोई दान नही हैं वही अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश डांगी ने बताया की आज संविधान दिवस पर रक्तदान कर ऐसा आयोजन किया जा रहा है जो काबिल तारीफ है बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने आज की के दिन संविधान बनाकर तैयार किया था।जो विश्व का सबसे बड़ा संविधान हैं।कनिष्ठ अभियंता भरत जाटोल ने बताया की आज इस रक्तदान कार्यक्रम में युवाओं का उत्साह जो देखने को मिला जो यादगार दिन हैं।मेने भी जीवन में कई बार रक्तदान किया है।समाजसेवी छगन जोगसन ने बताया की रक्तकोष मित्र मंडल द्वारा रक्तदान के क्षेत्र में सारनीय पहल है । संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की आज संविधान दिवस पर रक्तदान करने वालों में भगा राम,भुवनेश,बाबू लाल, आसुराम,राणा राम,धूदाराम,मांगी लाल,तेजा राम,थाना राम,सुरेश डांगी,हरीश भाटी,धर्मवीर,दीपक,ललित,सोना राम, भरत,राजा राम परमार, ओम प्रकाश,प्रकाश,नरपत,जगदीश,बाबू लाल,गोपाल,मगाराम,कृष्ण,महेश,सुरेश,प्रभु राम, रिखबीचंद,विक्रम,जगदीश गड़वड़ ने रक्तदान किया।मंचचीन अतिथियों द्वारा द्वारा रक्तदाता सम्मान से सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र भेंट किए।रक्तदान शिविर में संस्थान अध्यक्ष दिनेश प्रजापत,कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान,जिला संयोजक महेंद्र परिहार,ब्लॉक प्रभारी पंकज डाभी,देवेंद्र राजपुरोहित,सुरेश सिवाना,महेश खत्री,सुरेश बोस,रूपा राम बागरेना महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा, धनवंतरी खत्री सहित कई सदस्य मोजूद रहे।संस्थापक राजूराम गोल ने रक्तदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ब्लड बैंक टीम महेंद्र कुमार,राजेश घारू,धर्मेश आभार व्यक्त किया।
=========DP NEWS MEDIA ===========
Comments
Post a Comment