प्रतिष्ठा महोत्सव, संत श्री धारू मेघ समाधि स्थल एवं स्वामी श्री लुम्बनाथ जी का धुणा,मेवानगर में हुआ आयोजन
शिखर कलश माधोणी भाटी परिवार की बोली रखी गई। पचपदरा/बालोतरा(हीराराम सेजू) संत श्री धारु मेघ समाधी स्थल एवं स्वामी श्री लुम्बनाथ जी का धुणा स्थित मेवानगर में संवत् 2079 मिगसर सुदी 3 ने शनिवार को प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें हजारो की संख्या में पुरुष व महिलाएं पहुंचे। पावन सानिध्य गादीपति श्री हीरानाथ जी महाराज मे हुआ। इस प्रतिष्ठा मे महान संत महात्माओं के शुभ सानिध्य में प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन श्री श्री 1008 श्री शंभुनाथ सैलानी मंहत श्री चंचल मठ बाड़मेर के सानिध्य में आज हजारो की महिलाओं व पुरुषों ने भाग लिया। इस शुभ अवसर पर धर्म प्रेमियों एवं श्रद्धालुओं पधारकर महोत्सव की शोभा बढ़ाई।
शिखर कलश माधोणी भाटी परिवार की द्वारा किया गया।
सन्तों के भेंट पुजा मालाराम परमार जेरला, चाय व कॉफी व्यवस्था खेताराम परिहार दुधवा, फोटो व विडियो ग्राफी व्यवस्था अमराराम,सोहनलाल जेरला, लाईट डेकोरेशन व्यवस्था लेखाराम पांरगी बुड़िवाड़ा, साफा,शॉल,गुलाब,पुष्प व्यवस्था देरामाराम बोस, शीतल जल व्यवस्था हनुमानाराम जोगबनी बालोतरा, डीजे, साऊड़, माईक,सेट व्यवस्था गजेन्द्र जोगसन असाड़ा, टेंट व्यवस्था सागरमल सोलंकी जसोल, भवराराम सोलंकी, वीराराम, खीमाराम, मनोहरलाल जोगसन जसोल द्वारा की गई।
इस अवसर पर गोपाराम मेघवाल पूर्व मंत्री, भरतराज पांचल, अतिरिक्त अधीक्षक सी,आई,डी,सी,बी, जयपुर, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, महेंद्र चौधरी, प्रियंका मेघवाल,पुर्व जिला प्रमुख, भगवतसिंह जसोल प्रधान बालोतरा,श्याम सिंह राठौड़ सरपंच मेवानगर,ईश्वर सिंह अध्यक्ष सरपंच संघ बालोतरा, सांगरमल जसोल,गुणेशाराम बुनकर, छगन जोगसन, श्याम ड़ागी, बगदाराम बोस, हुकमाराम राठौड़, मांगीलाल सेजू, घेवरराम असाड़ा, सोहन सेजू, सहित समाज के हजारो की संख्या में मौजूद रहे।
मौजूद रहे। इस अवसर पर जसोल,बालोतरा, पचपदरा, असाड़ा, जेरला, वरिया, कितपाला, कल्याणपुर, पाटोदी, सहित आस पास के लोगों ने बढ़ चढभाग लिया।
विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थ नाकोड़ा जी के पास उत्तर-पश्चिमी दिशा में 5 बीघा जमीन पर मेघवाल समाज के सिद्ध सन्त शिरोमणि मेघ धारू की समाधि व धूणा है। पहाड़ों से घिरे इस रमणीक स्थल पर कमरे,भोजन शाला, समाधि आदि बहुत ही मनमोहक है। यहाँ पर नाथ सम्प्रदाय के सन्त लुम्बनाथ जी महाराज ने कठोर तपस्या की थी और धारू जी के धूणा को जाग्रत किया। वर्तमान में महंत हिरानाथ जी व मेघ धारू जी ट्रस्ट मेवानगर(बालोतरा) द्वारा इस पवित्र भूमि को रमणीक स्थल के रूप में बनाने के लिए सौन्दर्यकरण किया जा रहा है।
बरसात के मौसम में यहाँ का मनोरम दृश्य देखकर हर कोई भाव विभोर हो जाता है। यह बालोतरा से महज 20 किमी की दूरी पर पश्चिमी दिशा में स्थित है।
Comments
Post a Comment