चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए चयन होने पर अखिल भारतीय क्षत्रिय रावत राजपूत परिषद ने किया स्वागत
पाली @डीपी न्यूज़. क्षत्रिय रावत समाज में सामाजिक संस्था क्षत्रीय रावत परिषद के तत्वधान में मगरा और मारवाड़ क्षेत्र के लोकप्रिय पुलिस अधिकारी नेम सिंह चौहान राजस्थान पुलिस सेवा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद पर सेवारत को गृह मंत्रालय द्वारा अति उत्कृष्ट सेवा के लिए चयन होने पर मगरा मारवाड़ क्षेत्र में खुशी की लहर है इसी के मद्देनजर रखते हुए क्षत्रिय रावत परिषद के पदाधिकारी सतवीर सिंह लगतखेड़ा संस्थापक क्षत्रिय रावत परिषद हेमंद्र सिंह चौहान प्रदेशाध्यक्ष श्रवण सिंह चौहान उपाध्यक्ष अशोक सिंह चौहान प्रदेश महामंत्री विजय सिंह रावत जिला अध्यक्ष वर्तमान सरपंच धोला दाता मसूदा व ब्यावर अजमेर राजसमंद जेतारण पाली उदयपुर भीलवाड़ा अजमेर से सैकड़ों की तादाद में पदाधिकारी कार्यकर्ता ने जोर-शोर से हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया किया
Comments
Post a Comment